झटकाः मिचेल स्टार्क ने तोडा शमी का रिकॉर्ड…

Sports: भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. इस बार उन्हें जहां इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है वहीं दूसरी ओर उनके लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है. इस समय इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में WTC का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जहां, शमी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मिचेल स्टार्क ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

पहले ही दिन रचा इतिहास…

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने WTC फाइनल के पहले दिन ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह उपलब्धि उन्होंने लॉर्ड्स मैदान पर हासिल की. स्टार्क ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो अब तक फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

ALSO READ : बिहार महागठबंधन की बैठक आज, सीटों को लेकर होगा फैसला?…

ICC फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट…

गौरतलब है कि WTC फाइनल के पहले दिन मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लेकर शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके बाद वह अब ICC के फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मिचेल स्टार्क के नाम अब तक फाइनल में 11 विकेट हो चुके हैं जबकि पहले शमी 10 विकेट लेकर टॉप पर थे. स्टार्क की यह उपलब्धि उनके बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाती है. उन्होंने WTC फाइनल में एडेन मार्कराम को 0 और रयान रिकेलटन को 16 रन पर पैवेलियन भेजा.

ALSO READ : ऑपरेशन करते समय भांजे ने बनाई मामी की रील, वीडियो ने मचाया हड़कंप

टीम की हुई वापसी…

बता दें कि, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्टार्क की घातक गेंदबाजी की सामने उसने घुटने टेक दिए. साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 43 पर 4 विकेट गंवा दिए जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 212 रन बनाए थे.