योगी राज में बेखौफ हुए खनन माफिया, कर दी सिपाही की हत्या!

Mining mafia fearless

उत्तर प्रदेश के योगी राज में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद है। प्रयागराज में खनन माफियाओं ने एक सिपाही की जान ले ली। जिले के पास नैनी में शुक्रवार रात बालू खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने में सिपाही रवि पांडेय की जान चली गई।

सिपाही के ऊपर ही ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। नैनी थाने में तैनात 2011 बैच के सिपाही रवि पांडेय बिहार के रहने वाले थे।

अवैध खनन की मिली थी सूचना-

शुक्रवार रात वह सिपाही मनोज राय के साथ बाइक से गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बालू खनन कर गाड़ियां निकल रही हैं। वह बाइक से मोहब्बतगंज कछार में चले गए। बताया जा रहा है कि कछार में बालू लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली देख रवि बाइक से उतर कर पैदल ही आगे बढ़ गए।

यह भी पढ़ें: योगी राज में खनन माफियाओं ने की पत्रकार की हत्या

सिपाही को आता देख ट्रैक्टर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और भागने के चक्कर में मोड़ पर पलट गया जिसके चपेट में आकर सिपाही रवि दब गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों ने गाड़ी चढ़ाने का भी आरोप लगाया। इस घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

नहीं मिली पिस्टल-

सूचना पर SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा कि हादसे के बाद सिपाही की पिस्टल भी नहीं मिली। शक जताया रहा है कि वह जमीन में कहीं दब गई। एसएसपी ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक का पता चल गया है। मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

SSP प्रयागराज ने जताया शोक-

सिपाही रवि पांडेय को प्रयागराज एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नि:शब्द हूं, कर्तव्य पथ पर साथी पुलिसकर्मी कांस्टेबल रवि पांडेय ने प्राण न्योछावर कर दिया । जय हिंद।’

https://twitter.com/PrayagrajSsp/status/1248686531436376064?s=20

यह भी पढ़ें: खनन माफियाओं ने रौंद डाले सारस के सैकड़ो अंडे

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)