राष्ट्रपति के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को वोट करेंगी मायावती

0

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने राष्‍ट्रपति चुनाव के बाद उपराष्‍ट्रपति चुनाव में भी विपक्ष के खिलाफ अलग स्‍टैंड लेते हुए एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ के समर्थन का ऐलान किया है. मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से साफतौर पर कहा है कि जगदीप धनखड़ को बीएसपी वोट देगी. चुनाव से ठीक पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एनडीए उम्‍मीदवार को समर्थन का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. मायावती ने लगातार दो ट्वीट किये हैं.

अपने पहले ट्वीट में मायावती ने लिखा

‘सर्वविदित है कि देश के सर्वाेच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ. अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है.’

दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा

‘बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर श्री जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूँ.’

गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर उनके पक्ष में वोट किया था. बता दें मौजूदा उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्‍त को वोट पड़ेंगे. उसी दिन मतों की गणना भी होगी. उपराष्‍ट्रपति चुनाव में भाजपा ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्‍मीदवार बनाया है. विपक्षी दलों ने मार्गरेट अल्वा को उनके खिलाफ प्रत्याशी चुना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More