मायावती ने किया ऐलान: BSP से किसी भी माफिया को नहीं मिलेगा टिकट, मुख़्तार अंसारी का पत्ता साफ़

अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने बड़ा ऐलान किया है।

0

अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीएसपी किसी भी बाहुबली या माफिया को टिकट नहीं देगी। ट्विटर के जरिए मायावती ने कहा कि बीएसपी का संकल्प ‘कानून द्वारा कानून का राज’ के साथ ही यूपी की तस्वीर को भी अब बदल देने का है।

बसपा ने काटा मुख़्तार अंसारी का टिकट:

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने फैसले की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “बीएसपी का अगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष श्री भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है।”

यूपी की तस्वीर बदलना ही बीएसपी का संकल्प:

बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘बीएसपी का संकल्प ‘कानून द्वारा कानून का राज’ के साथ ही यूपी की तस्वीर को भी अब बदल देने का है, ताकि प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ जैसी तथा बीएसपी जो कहती है वह करके भी दिखाती है यही पार्टी की सही पहचान भी है।’

बसपा के मंडल स्तरीय सम्मेलन कल से शुरू:

बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए बीजेपी, सपा, बीएसपी समेत सभी दलों ने तैयारियां शुरू शुरू कर दी हैं। बसपा के मंडल स्तरीय सम्मेलनों का शनिवार से आगाज हो रहा है। 11 सितंबर को लखनऊ में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा तथा 13 को कानपुर में बड़े स्तर पर सम्मेलन की तैयारी की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है, अभी तो इस परिंदे का इम्तेहान बाकी है….

यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More