PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसकी जानकारी मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम ने दी है. जहां उनका कहना है कि पीएम मोदी का आने का मतलब दोनों देशों के बीच मजबूती और स्थायी संबंधों को उजागर करता है. जो काफी महत्व रखता है. ऐसे में हमारे देश के लिए ये काफी सौभाग्य और सम्मान की बात है. आपको बता दें, कि मॉरीशस अगले महीने अपना 57वां राष्ट्रीय दिवस मनाएगा.
देश के लिए अनूठा सौभाग्य
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, हमें ये जानकर बहुत खुशी हो रही है कि मेरे द्वारा भेजे गए राष्ट्रीय दिवस समारोह का न्योता पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है. जिसकी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि, मेरे देश आने के लिए भारतीय पीएम का कितना भी धन्यवाद करू वो कम ही है. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, हमें ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी करने का मौका मिला है, जो अपने व्यस्त जीवन और काम-काज के साथ-साथ हाल ही में बीते अपने पेरिस और अमेरिका दौरे के बावजूद भी हमारे लिए समय निकाला और हमें इस इतना बड़ा सम्मान दिया.
पीएम मोदी ने दी मॉरीशस पीएम को बधाई
गौरतलब है कि, पिछले साल नवंबर में पीएम मोदी ने मॉरीशस पीएम को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाईयां देते हुए कहा था कि, अपने मित्र डॉ. रामगुलाम से बड़े ही गर्मजोशी के साथ बातचीत की. हालांकि, दोनों पीएम के लिए ये मौका बड़ा ही दिलचस्प रहा. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि, मैंने मॉरीशस की जिम्मेदारी निभाने के लिए उनकी सफलता की कामना की और भारत आने का निमंत्रण भी दिया.
जहां सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा था, हम अपनी अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक साथ मिलकर काम करने को तत्पर हैं. जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि इसी बधाई के बाद से पीएम मोदी और मॉरीशस पीएम दोनों के रिश्तों में दोस्ती की मिठास घुल गई है. फिलहाल, पीएम मोदी का मिजाज गजब का है वो रिश्तों को बड़ी ही बखूबी से निभाना जानते है. यहीं कारण है कि वो विदेशी पीएम भी भारतीय पीएम के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखते है.
जानिए कहां बसा है मॉरीशस
आपको बता दें, पश्चिमी हिंद महासागर पर टिका मॉरीशस एक छोटा सा देश है. जहां के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम है. इस देश की आबादी लगभग 12 लाख है. इसमें करीब 70 फीसदी लोग भारतीय मूल के निवासी हैं जो यहां रहकर अपना गुजर-बसर करते हैं. सबसे खास बात तो ये है कि इस देश में हिंदू धर्म सबसे ज्यादा प्रचलित है.