जालंधर की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी

Punjab news: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है. जालंधर के एक टायर फैक्ट्री संग फुटवियर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. दोनों फैक्ट्रियों में आग की विभिषिका को देख इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन धीर-धीरे आग की लपटें इतनी भयानक उठी कि देखते ही देखते वह फैक्ट्री के चारों-तरफ फैल गई.

Hapur Fire: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां; लाखों का हुआ नुकसान - Fierce fire in chemical factory in Hapur 10 fire engines reached spot

यह भी पढ़ें: अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने की जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस समेत दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. आग की लपटे इतनी तेज रही कि इसको काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमों को काफी मशक्कत पड़ी.

अलीगढ़ की सरिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 मजदूरों की जलकर मौत; 6 से ज्यादा घायल | Aligharh Massive explosion in iron melting factory, two workers died due to hot lava, many injured

टायर और रबर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

बताया जा रहा है कि जालंधर के फोकल प्वाइंट से सटे गदईपुर में स्थित दो फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई. इन फैक्ट्रियों में टायर बनाने और रबर बनाने का काम चल रहा था. इसी बीच लगी आग का धुंआ गुब्बारे की तरह उठने लगा. फिलहाल गनीमत रही कि आगजनी में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन, फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है.

बस स्टैंड के पास कपड़ों की दुकान में भीषण आग, मची अफरा-तफरी

स्थानीय लोगों ने दी घटनी की जानकारी

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगलगी की चपेट में आई फैक्ट्रियों में फैक्ट्री में रबर और टायर बनाने का काम होता है. इसके चलते दोनों ही फैक्ट्रियों में आग तेजी से फैली. यहां निवास कर रहे लोगों ने बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहे. इसके बाद दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई. सूचना पाते ही दमकल टीमों ने अपनी कार्रवाई में काफी देर बाद आग पर काबू पा सकी.

अलीगढ़ की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो मजदूरों की मौत, 5 घायल - Massive fire breaks out in Aligarh factory two workers killed 5 injured lclcn - AajTak

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)