Punjab news: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है. जालंधर के एक टायर फैक्ट्री संग फुटवियर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. दोनों फैक्ट्रियों में आग की विभिषिका को देख इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन धीर-धीरे आग की लपटें इतनी भयानक उठी कि देखते ही देखते वह फैक्ट्री के चारों-तरफ फैल गई.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर, राष्ट्रपति ट्रंप ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस समेत दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. आग की लपटे इतनी तेज रही कि इसको काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमों को काफी मशक्कत पड़ी.
टायर और रबर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
बताया जा रहा है कि जालंधर के फोकल प्वाइंट से सटे गदईपुर में स्थित दो फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई. इन फैक्ट्रियों में टायर बनाने और रबर बनाने का काम चल रहा था. इसी बीच लगी आग का धुंआ गुब्बारे की तरह उठने लगा. फिलहाल गनीमत रही कि आगजनी में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन, फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है.
स्थानीय लोगों ने दी घटनी की जानकारी
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगलगी की चपेट में आई फैक्ट्रियों में फैक्ट्री में रबर और टायर बनाने का काम होता है. इसके चलते दोनों ही फैक्ट्रियों में आग तेजी से फैली. यहां निवास कर रहे लोगों ने बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहे. इसके बाद दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई. सूचना पाते ही दमकल टीमों ने अपनी कार्रवाई में काफी देर बाद आग पर काबू पा सकी.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)