फेसबुक ठप होने से मार्क जुकरबर्ग ने भारी नुकसान, कुछ ही घंटों में गंवाए 6.11 अरब डॉलर

देश और दुनिया में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सेवाएं देर रात कुछ घंटों के लिए बाधित होने से हाहाकार मच गया।

0

देश और दुनिया में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सेवाएं देर रात कुछ घंटों के लिए बाधित होने से हाहाकार मच गया। इससे फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट आई और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ एक दिन में 6.11 अरब डॉलर (45,555 करोड़ रुपये) कम हो गए। बता दें कि जकरबर्ग दुनिया के अमीरों की सूची में एक स्थान फिसलकर पांचवें नंबर पर आ गए हैं।

फेसबुक के शेयरों में गिरावट:

दरअसल ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के शेयरों में गिरावट आने से जकरबर्ग की नेटवर्थ 6.11 अरब डॉलर गिरकर 122 अरब डॉलर रह गई है। वे कुछ दिन पहले 140 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए थे। लेकिन, अब जकरबर्ग फिर से बिल गेट्स से पिछड़ गए हैं। बिल गेट्स 124 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। गौरतलब है कि फेसबुक के शेयरों में सोमवार को 4.9 फीसदी की गिरावट आई। इस तरह कंपनी का शेयर सितंबर मध्य के बाद से लगभग 15 फीसदी गिर चुका है।

रात करीब 9.15 बजे ठप हो गईं तीनों साइट्स:

गौरतलब है कि फेसबुक और उसकी सहयोगी कंपनियों इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सर्विस सोमवार देर रात कई घंटों तक बाधित रही। तीनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स रात करीब 9.15 बजे ठप हो गईं, जिसने आज तड़के 4 बजे फिर काम करना शुरू किया है। लेकिन इसकी रफ्तार फिलहाल बहुत धीमी है। फेसबुक ने सर्विस बहाल होने के बाद ट्वीट कर कहा कि दुनियाभर के लोग और बिजनेस जो हम पर निर्भर हैं, उनके लिए हमें दुख है। हम अपने ऐप्स और सेवाओं को पूरी तरह बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: कौन है उमरान मलिक ? जिसने अपने हाईस्पीड गेंदबाजी से पिच पर उगली ‘आग’

यह भी पढ़ें: पहली बार जंगली घास से बना पॉपकॉर्न, आखिर कैसे बना सबसे पसंदीदा स्नैक? जानिए इसकी कहानी

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More