अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर PM मोदी संग कई नेताओं ने किया योगाभ्यास

International Yoga Day: देश-दुनिया भर में आज 21 जून 2025 को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस बार के योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखी गई है. योग मनाने का उद्देश्य योग के सभी लाभों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है. योगा का लाभ फिटनेस से कहीं ज्यादा होता है, योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम के लिए नहीं किया जाता बल्कि, यह आत्म-जागरूकता, मानसिक स्पष्टता, भावनात्मक संतुलन और आध्यात्मिक विकास और शांति के लिए किया जाता है.

पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में किया योगा

बता दें, आज 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशाखापट्टनम में तीन लाख लोगों के साथ योग किया और योग से संबंधित जानकारियां भी लोगों को दीं. ताकि हर कोई योग दिवस के इस खास दिन से योगा करके अपने जीवन के स्वास्थ्य की एक नई शुरूआत कर सके. आंध्र प्रदेश में स्थित विशाखापट्टनम में आयोजित हुए योग दिवस के समारोह का हिस्सा बनने के लिए समुद्र तट पर एकत्र हुए, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू कर रहे हैं.

योग का सीधा अर्थ होता है जुड़ना- पीएम मोदी

विशाखापट्टनम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश और दुनिया के सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं. आज 11वीं बार पूरा विश्व एक साथ 21 जून को योग कर रहा है. योग का सीधा अर्थ होता है जुड़ना.

ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को जोड़ा है. योग दिवस के इस अवसर पर एक गजब का नजारा देखने को मिला जहां रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के पुरी समुद्र तट पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूर्य नमस्कार करते हुए रेत पर कलाकृति बनाई. जिसकी सुंदरता की तारीफ हर कोई कर रहा है.

image

मैं हमेशा योग करती हूं- हेमा मालिनी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के शुभ मौके पर पीएम मोदी विशाखापट्टनम वासियों के साथ योग दिवस मना रहे हैं. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने एक बड़ा बयान दिया और कहा कि मैं हमेशा से ही योग करती आई हूं,

इसलिए अब योग करके मैं दूसरों को प्रेरणा देने की कोशिश कर रही हूं, क्यों योग हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रखता है. ये हमारी बढ़ती उम्र में भी हमें जवां बनाएं रखने की क्षमता रखता है. साथ ही सभी बीमारियों से बचाने का काम भी करता है, स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं रखने के लिए योगा से बेहतर कोई भी उपाय नहीं है.

सीएम योगी ने किया योगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने मंत्रियों के साथ योगाभ्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपकी इच्छाएं तभी पूरी होती हैं जब आप शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हैं.

योग के माध्यम से आप आध्यात्मिकता के उच्च स्तर तक पहुंच सकते हैं. यह हमारे ऋषियों की परंपरा है जिसे हमारे वेदों, पुराणों और अन्य ग्रंथों ने जीवित रखा है.