Manmohan Singh: दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मेमोरियल का अब जल्द ही निर्माण होने वाला है. जी हां, देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने जगह की मंजूरी दे दी है. डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच चली आ रही रस्साकशी अब खत्म होती नजर आ रही है. इसका नतीजा राजघाट परिसर में मनमोहन सिंह के परिवार को जमीन देने की पेशकश कर दी गई है. खबरों के मुताबिक, कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्मारक के बगल में दिवंगत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह मेमोरियल के लिए जगह को निर्धारित किया गया है.
परिवार को ट्रस्ट बनाने की आस
वहीं, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मेमोरियल निर्माण के लिए उनका परिवार केंद्र सरकार से ट्रस्ट बनाने का आस लगाए बैठा हुआ है. इसक कारण है कि ट्रस्ट के बनते ही स्मारक के लिए केंद्र द्वारा दी गई जमीन को आवंटित कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं, मनमोहन सिंह के मेमोरियल के लिए केंद्र सरकार ट्रस्ट को 25 लाख रुपए भी देगी. जानकारी के मुताबिक, मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए राजघाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल या किसान घाट के पास एक से डेढ़ एकड़ जमीन देने की खातिर सलाह-मशविरा किया गया था. इसके चलते शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने राजघाट और उसके आसपास के इलाके का दौरा भी किया था. इसके बाद प्रणब मुखर्जी स्मारक के बगल में बने एक प्लॉट को मनमोहन के मेमोरियल के लिए अलॉट कर दिया गया है.
जानिए कब हुआ मनमोहन सिंह का निधन
आपको बता दें, 92 वर्ष के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर को हुआ था. काफी दिनों से बीमारी से जूझ रहे मनमोहन सिंह ने दिल्ली के एम्स में अपने जीवन की अंतिम सांस ली थी. उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया था. यह ऐसा गमगीन पल था जहां भारत और विदेशी नेताओं ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया था.