Earthquake: मणिपुर में आज बुधवार को एक नहीं बल्कि दो भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 5.7 तो वहीं दूसरे की तीव्रता 4.1 थी. राहत की बात यह है कि भूकंप के इस तेज झटकों में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. आपको बता दें कि भूकंप का पहला झटका महसूस करने के कुछ घंटे बीते नहीं कि भूकंप के दूसरे झटके ने भी अपनी दस्तक दे दी. इसके चलते लोग काफी डरे और सहमें हुए हैं. बता दें कि पहला झटका सुबह 11:06 बजे आया और दूसरा 12:20 बजे के आसपास आया.
असम और मेघालय में भी भूकंप का असर
मणिपुर में एक दिन के अंदर दो बार भूकंप के झटके आना कोई आम बात नहीं है, केंद्र इंफाल पूर्वी जिले के याइरीपोक से 44 किलोमीटर दूर था और इसकी गहराई 110 किलोमीटर थी. पहले भूकंप की तीव्रता 5.7 थी, जबकि दूसरे की तीव्रता 4.1 सामने आई है. पूर्वोत्तर क्षेत्र असम और मेघालय में भी भूकंप का असर देखने को मिला हैं. हालांकि, भूकंप की तीव्रता 5 से ज्यादा थी.
भूकंप से हुए नुकसान की रिपोर्ट की हो रही जांच
जानकारी के मुताबिक, भूकंप के तेज झटकों के कारण मणिपुर के कई मकानों में दरारें देखने को मिली हैं. इतना ही नहीं, थोबल जिले के बांगजिंक गांव में एक स्कूल की इमारत भी भूकंप के झटकों से प्रभावित हुई है. जहां जातीय संघर्ष से प्रभावित हुए लोगों के लिए राहत शिविर चलाए जा रहे थे. हालांकि, अभी तक भूकंप मामले में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
वहीं इंफाल के एक अधिकारी ने कहा है कि भूकंप से हुए नुकसान की रिपोर्ट की जांच की जा रही है. अभी तक क्षेत्र के अन्य राज्यों से किसी नुकसान की खबर नहीं आई है. मणिपुर में आए इस भूकंप की वजह से लोग दहशत में हैं क्योंकि हाल ही में दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहीं कारण है कि बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है.