दहशत में मणिपुर, भूकंप ने फिर दी दस्तक

Earthquake: मणिपुर में आज बुधवार को एक नहीं बल्कि दो भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 5.7 तो वहीं दूसरे की तीव्रता 4.1 थी. राहत की बात यह है कि भूकंप के इस तेज झटकों में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. आपको बता दें कि भूकंप का पहला झटका महसूस करने के कुछ घंटे बीते नहीं कि भूकंप के दूसरे झटके ने भी अपनी दस्तक दे दी. इसके चलते लोग काफी डरे और सहमें हुए हैं. बता दें कि पहला झटका सुबह 11:06 बजे आया और दूसरा 12:20 बजे के आसपास आया.

मणिपुर-नागालैंड सीमा क्षेत्र में भूकंप के झटके - earthquake Manipur Nagaland border

असम और मेघालय में भी भूकंप का असर

मणिपुर में एक दिन के अंदर दो बार भूकंप के झटके आना कोई आम बात नहीं है, केंद्र इंफाल पूर्वी जिले के याइरीपोक से 44 किलोमीटर दूर था और इसकी गहराई 110 किलोमीटर थी. पहले भूकंप की तीव्रता 5.7 थी, जबकि दूसरे की तीव्रता 4.1 सामने आई है. पूर्वोत्तर क्षेत्र असम और मेघालय में भी भूकंप का असर देखने को मिला हैं. हालांकि, भूकंप की तीव्रता 5 से ज्यादा थी.

सिक्किम में फिर भूकंप के झटके से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई तीव्रता | earthquake of magnitude 4.0 on the Richter scale hit East Sikkim - Hindi Oneindia

भूकंप से हुए नुकसान की रिपोर्ट की हो रही जांच

जानकारी के मुताबिक, भूकंप के तेज झटकों के कारण मणिपुर के कई मकानों में दरारें देखने को मिली हैं. इतना ही नहीं, थोबल जिले के बांगजिंक गांव में एक स्कूल की इमारत भी भूकंप के झटकों से प्रभावित हुई है. जहां जातीय संघर्ष से प्रभावित हुए लोगों के लिए राहत शिविर चलाए जा रहे थे. हालांकि, अभी तक भूकंप मामले में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

Earthquake hits Chhattisgarh Madhya Pradesh Manipur today-Earthquake : देश में 3 जगह महसूस हुए भूकंप के झटके, मणिपुर से MP तक हिली धरती | देश News, Times Now Navbharat

वहीं इंफाल के एक अधिकारी ने कहा है कि भूकंप से हुए नुकसान की रिपोर्ट की जांच की जा रही है. अभी तक क्षेत्र के अन्य राज्यों से किसी नुकसान की खबर नहीं आई है. मणिपुर में आए इस भूकंप की वजह से लोग दहशत में हैं क्योंकि हाल ही में दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहीं कारण है कि बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है.