Maldives: मालदीव के उच्चायुक्त तलब, पर्यटन पर पड़ा भारी असर

विवादित दिप्पणी के चलते मालदीव के पर्यटन पर भारी असर पड़ा

0

नई दिल्ली: पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर भारत मालदीव पर किसी भी तरह से नरमी के मूड में नहीं है. मालदीव में आधिकारिक विरोध दर्ज कराने के बाद भारत ने अब दिल्ली में मालदीव के उच्चायुक्त को तलब कर इस पूरे विवाद को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की . दूसरी ओर पीएम पर की गई विवादित दिप्पणी के चलते मालदीव के पर्यटन पर भारी असर पड़ा है. भारत के हजारों लोगों ने वहां की हवाई टिकटों समेत होटलों की बुकिंग निरास्त करा दी है.

बता दें कि तलब किए जाने के बाद मालदीव के उच्चायुक्त सोमवार की सुबह साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय के ऑफिस पहुंचे थे. भारत ने इससे पहले पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर मालदीव ने नरमी दिखाई थी. वहीं इस मामले में मालदीव ने विवादित बयान से जुड़े तीन मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है. यह विवाद ऐसे समय शुरू हुआ, जब राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू एक सप्ताह की चीन यात्रा पर रवाना हुए हैं.

मंत्रियों की टिप्पणी मालदीव को पड़ी भारी, होटल और हवाई बुकिंग रद्द

मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर की गई टिप्पणियों पर भारत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. इससे नाराज करीब चार हजार भारतीयों ने मालदीव में होटल बुकिंग रद करा दी है. दूसरी ओर तीन हजार हवाई टिकटें भी रद कराई गईं. भारतीय उच्चायुक्त ने भी मालदीव सरकार के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई.

मंत्रियों का निलबंन दुनिया का पहला मामला

भारत के सख्त रुख के बाद मालदीव सरकार ने अपने उन तीनों उप मंत्रियों मरियम शिऊना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को निलंबित कर दिया. जानकारों का कहना है कि यह दुनिया में पहला मामला है जब किसी एक देश के मंत्रियों को दूसरे देश के नेता के खिलाफ टिप्पणी के कारण निलंबित किया गया है.

मालदीव सरकार ने किया किनारा

मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा,”मालदीव की सरकार विदेशी नेताओं और कुछ शीर्षस्तरीय लोगों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणों के बारे में जानती है. ये व्यक्तिगत स्तर पर की गई टिप्पणियां हैं और मालदीव की सरकार इसका समर्थन नहीं करती.”

विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा,” हमारी सरकार मानती है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का लोकतांत्रिक व जिम्मेदारी से पालन होना चाहिए. यह नफरत, नकारात्मकता फैलाने वाला नहीं होना चाहिए और न ही इससे मालदीव के किसी दूसरे देश के साथ रिश्तों पर असर होना चाहिए. हालांकि सरकार के संबंधित विभाग इस तरह की टिप्पणी करने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कदम उठाने से वे नहीं हिचकेंगे.’

मशहूर हस्तियों ने किया आग्रह

मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों की भारत में जमकर आलोचना हुई. देश में फिल्म स्टार्स से लेकर क्रिकेटरों समेत कई मशहूर हस्तियों ने ‘एक्स’ पर लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों की यात्रा करने का आग्रह किया. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया कि कुछ भारतीय मालदीव की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर रहे हैं.

Bilkis Bano case: बिलकिस बानो कांड के दोषियों की रिहाई का फ़ैसला रद्द

EaseMyTrip ने सस्पेंड की मालदीव की फ्लाइट बुकिंग

EaseMyTrip के सीईओ और को – फाउंडर ने एक्स पर ट्वीट कर बताया कि हमारे राष्ट्र के साथ एकजुटता में EaseMyTrip ने मालदीव की सभी उड़ानों की बुकिंग निलंबित कर दी हैं. जब से यह विवाद शुरू हुआ है तभी से अलग सोशल मीडिया साइट्स पर #BoycottMaldives और #ExploreIndianIsland ट्रेंड हो रहा है.

एक्स पर ट्रेंड कर रहा #ChaloLakshadweep

पीएम मोदी की लक्ष्यद्वीप यात्रा पर टिप्पणी के बाद अब सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर #ChaloLakshadweep ट्रेंड कर रहा है. जानकारी के अनुसार अब तक भारतीय नागरिकों के द्वारा 5,520 फ्लाइट और 10,500 होटल की बुकिंग की जा चुकी हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More