Road Accident: कानपुर-लखनऊ हाइवे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां अजगैन क्षेत्र में आज गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल. महाकुंभ मेले से गंगा स्नान कर अपने घर वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक मार्शल जीप अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से जा टकरा गई. जिसके चलते एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गई. इस हादसे के चलते वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.
सड़क दुर्घटना में पिता और बेटी की मौत
इस सड़क दुर्घटना में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
सड़क हादसे को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा
सड़क हादसे की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि, जीप चालक को गाड़ी चलाते वक्त अचानक उसे झपकी लगने लगी, इसी के चलते जीप महोबा डिपो की रोडवेज बस से टकरा गई, जिसके चलते ये बड़ी घटना घटी है.आपको बता दें, मध्य प्रदेश के ईशागढ़ व शिवपुरी के 12 श्रद्धालु इसी मार्शल जीप से बीते 1 फरवरी को कुंभ स्नान करने के लिए पहुंचे थे, जिसके बाद से सभी श्रद्दालु वाराणसी, काशी विश्वनाथ से लेकर अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चित्रकूट जा ही रहे थे कि अचानक बीच रास्ते में ही ये घटना घटित हो गई.
मामले की छान-बीन में जुटी पुलिस
जीप की टक्कर इतनी तेज थी कि दो श्रद्धालुओं की जान चली गई, जिसमें 55 वर्षीय पिता सुरेश तिवारी जो ईशागढ़ अशोक नगर मध्यप्रदेश का निवासी है, वहीं मृतक पिता की 30 वर्षीय बेटी राधा व्यास पत्नी कपिल व्यास जो शिवपुरी मध्यप्रदेश की रहने वाली है, जिसने हादसे में दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कबजें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इसी के साथ ही पुलिस मामले की छान-बीन में जुटी हुई है.