Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में खुला साइकिल का खाता, जानें यहां से कौन है उम्मीदवार ?
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है, चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा रुझानों के अनुसार, महायुति गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जबकि महाविकास अघाड़ी गठबंधन पीछे होता नजर आ रहा है. वही भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) 111 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस सिर्फ 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. शिवसेना-शिंदे 58 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि शिवसेना-उद्धव 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी (सपा) भी महाराष्ट्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करती हुई नजर आ रही है, जहां सपा के उम्मीदवार दो सीटों पर आगे चल रहे है.
महाराष्ट्र में सपा ने खोला खाता
सपा ने महाराष्ट्र में अपना खाता खोला दिया है, मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर सपा नेता अबू आसिम आजमी आगे चल रहे हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी, एनसीपी के नवाब मलिक पछाड़ते हुए नजर आ रहे है. वहीं, भिवंडी ईस्ट विधानसभा सीट पर सपा नेता रईस कसम शेख आगे चल रहे है, जबकि यहां से शिवसेना-शिंदे के उम्मीदवार संतोष शेट्टी पीछे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र मतगणना की क्या है ताजा अपडेट ?
महाराष्ट्र चुनाव के ताजा रुझानों के अनुसार, एनडीए को तीन चौथाई बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. वही एनडीए 222 सीटों पर आगे है, जबकि महाविकास अघाड़ी गठबंधन 56 सीटों पर आगे चल रहा है. झारखंड में रुझानों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जहां इंडिया गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा है.
इंडिया गठबंधन 50 सीटों पर और एनडीए 29 सीटों पर आगे है. महाराष्ट्र में सीधी टक्कर सत्ताधारी महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच हो रही है. एग्जिट पोल्स ने भी महाराष्ट्र में एनडीए को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की थी.वही यूपी के उपचुनाव में 9 सीटों में से भाजपा 6 सीटों पर आगे चल रही है, एक सीट पर आरएलडी और दो सीटों पर समाजवादी पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा लगभग 1 लाख वोटों से आगे चल रही हैं.