महाकुंभनगर. महाकुंभ मेला क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग ने अनधिकृत छोटे गैस सिलेंडरों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ा है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में बुधवार और गुरुवार को चलाए गए अभियान में 250 से अधिक गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं.
इन सिलेंडरों को ध्वस्त कर उनकी धातु से ‘सुरक्षा अमृत कलश’ नामक कलाकृति बनाई जाएगी, जिसे मेला क्षेत्र में आग से बचाव का संदेश देने के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. महाकुम्भ मेला में छोटे गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण हो रही अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह अभियान छेड़ा गया है.
आग लगने की घटना के बाद जागा प्रशासन
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर के निर्देश पर चलाया गया. उन्होंने बताया कि कई लोग चोरी-छिपे इन सिलेंडरों का इस्तेमाल खाना पकाने जैसे कामों में कर रहे थे. अगलगी की बढ़ती घटनाओं और विभाग की चेतावनियों के बावजूद सिलेंडरों का उपयोग बंद न होने पर विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी.
24 घंटे तैनात रहते हैं अग्निशमन विभाग के जवान
अग्निशमन विभाग ने मेला शुरू होने से पहले ही सभी 25 सेक्टरों में अपने कैंप स्थापित किए हैं. यहां 24 घंटे अग्निशमन विभाग के जवान तैनात रहते हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. इसके अलावा, विभाग आग लगने की स्थिति में लोगों को उचित उपायों के बारे में जागरूक करता है.
ALSO READ : मिल्कीपुर में गरजे सीएम योगी, महाकुंभ में सपा कर रही खिलवाड़
‘सुरक्षा अमृत कलश’ देगा आग से बचाव का संदेश
जब्त किए गए 250 से अधिक सिलेंडरों को ध्वस्त किया जाएगा और इनसे एक ‘सुरक्षा अमृत कलश’ नामक कलाकृति तैयार की जाएगी. इसे मेला क्षेत्र के एक प्रमुख चौराहे पर स्थापित किया जाएगा. प्रमोद शर्मा ने कहा कि यह कलश महाकुंभ के आगंतुकों को आगजनी के खतरों के प्रति जागरूक करने का एक प्रतीक होगा.
ALSO READ : ICC टेस्ट टीम में भारत का जलवा तो वनडे में पाक का…
हर सेक्टर में तैनात हैं अग्निशमन कर्मी
अग्निशमन विभाग ने मेला क्षेत्र के सभी 25 सेक्टरों में अपने कैंप स्थापित किए हैं, जहां 24 घंटे अग्निशमन कर्मी मुस्तैद रहते हैं. विभाग न केवल आग से निपटने के लिए तैयार है, बल्कि आग लगने की स्थिति में लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इस बारे में भी जागरूकता फैला रहा है.इस अभियान में इंडियन ऑयल के सीजीएम के.एम. ठाकुर भी मौजूद रहे.