Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में 29 जनवरी को पड़ने वाले दूसरे शाही स्नान को लेकर यूपी सरकार अलर्ट हो गई है. यूपी सरकार की एक अधिकारी ने बताया कि मौनी अमावस्या पर महाकुंभ मेले में किसी भी प्रकार की भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है . इसके चलते दूसरे शाही स्नान पर मेले में नो VIP… नो व्हीकल जोन… घोषित किया गया है.
किसी के लिए VIP सुविधा नहीं…
इस आदेश के मुताबिक मौनी अमावस्या के दिन मेले में किसी भी गणमान्य व्यक्ति के लिए VIP सुविधा और किसी भी श्रध्दालु के लिए पास प्रणाली की सुविधा नहीं होगी. इसके अलावा वाहनों को पहले से तय किए गए निर्धारित पार्किंग स्थल से आगे जाने की अनुमति नही होगी. इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि शाही स्नान के मौके पर मूवमेंट को आसान बनाने को लेकर पाटून पुलों पर वन- वे होगा या उन्हें बंद कर दिया जाएगा.
27 जनवरी से वाहनों का मूवमेंट बंद…
DIG वैष्णव कृष्ण ने बताया कि हमने जोनल सिस्टम बनाया है. इसके अनुसार आरआईएल की तरफ से आने वाले श्रद्धालु अरैल घाट पर स्नान करें और झूसी की तरफ से आने वाले झूसी घाट पर स्नान करें. ऐसी तरह अन्य घाटों पर भी व्यवस्था है. इतना ही नहीं 27 जनवरी से 30 जनवरी तक नो मूवमेंट व्यवस्था है.वहीं इन दिनों में VIP प्रोटोकाल फॉलो नहीं किया जाएगा.
ALSO READ : ट्रंप को झटका ! बर्थ राइट सिटीजनशिप पर लगी रोक…
रेलवे ने भी बनाया प्लान…
बता दें कि मौनी अमावस्या पर रेलवे ने भी अपना प्लान तैयार कर लिया है. रेलवे ने मौनी अमावस्या पर अपना स्पेशल प्लान शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि इस दिनों प्रयागराज के 9 स्टेशन से 150 ट्रेनें चलाए जाने का प्लान है. कहा जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर हर चार मिनट में एक ट्रेन चलाई जाएगी.
ALSO READ : 1.13 करोड़ की धोखाधड़ी में व्यवसायी दंपति की अंतरिम अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
10 करोड़ श्रद्धालु आने की उम्मीद…
DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में करीब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने वाले हैं. इसमें करीब 50 लाख लोग ट्रेनों में सफर करेंगे जिसको देखते हुए रेलवे ने कमर कस ली है. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि शाही स्नान के चलते प्रयागराज के साथ अयोध्या, वाराणसी और अन्य धार्मिक स्थलों को अलर्ट में रखा गया है.