Mamta Kulkarni: फ़िल्मी दुनिया से अध्यात्म की दुनिया में कदम रखी ममता कुलकर्णी ने मोह माया त्याग कर प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में किन्नर अखाड़े में संन्यास ग्रहण कर लिया है और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई है. शुक्रवार को अखाड़े ने ममता को महामंडलेश्वर की पदवी दे दी है.
ड्रग माफिया से की शादी…
बता दें कि, ममता कुलकर्णी ने साल 2013 में फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से दुबई में शादी कर ली थी. ये वही विक्की है जिन्हें दुबई में ड्रग्स तस्करी के लिए 12 वर्षों की जेल हुई थी. हालाँकि ममता इन आरोपों को गलत मानती है लेकिन सच्चाई यह है कि 2016 में मुंबई पुलिस ने ड्रग तस्करी के एक मामले में इनकी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. यही कारण है कि ममता 24 वर्षों तक भारत से बाहर रहीं और अब भारत वापस आकर संन्यास ले लिया.
फिल्म इंडस्ट्री के दौरान लगे थे अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के आरोप…
कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री के दौरान ममता कुलकर्णी के अंडरवर्ल्ड से संबंध थे. उन्होंने फिल्मों में काम के लिए अंडरवर्ल्ड के अपराधियों से डायरेक्टर को फोन करवाया था. यह बात उस समय कि है जब वह फिल्म इंडस्ट्री में काम करती थी. वहीँ, ममता ने वर्ष 1993 में एक मैग्जीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया था, जिस पर देशभर में काफी हंगामा हुआ था.
ALSO READ : ICC टेस्ट टीम में भारत का जलवा तो वनडे में पाक का…
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से जोड़ा नाम
ममता कुलकर्णी का नाम 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से जोड़ा गया था. उस दौर में कहा जाता था कि ममता को फिल्मों में काम अंडरवर्ल्ड की सिफारिश पर मिलता था. इसे लेकर खूब चर्चाएं गर्म हुईं. इतना ही नहीं डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने उन्हें ‘चाइना गेट’ मूवी में लीड एक्ट्रेस के तौर पर लिया था लेकिन वह उन्हें हटाना चाहते थे, लेकिन अंडरवर्ल्ड से प्रेशर बढ़ने के बाद ही उन्हें मूवी में रखना पड़ा था.
ALSO READ : महाकुंभ 2025: जब्त 250 अवैध गैस सिलेंडरों से बनेगा ‘सुरक्षा अमृत कलश’
ममता कैसे बनी महामंडलेश्वर…
गौरतलब है कि किन्नर अखाड़े की और से महामंडलेश्वर की पदवी देने की घोषणा के बाद ममता ने त्रिवेणी में स्नान किया और अपना पिंडदान किया. इसके बाद उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किए और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें दूध से स्नान कराया गया. इस दौरान उनके आँखों में आंसू थे. महामंडलेश्वर बनने के बाद उनका नया नाम श्री यमाई ममतानंद गिरी है. किन्नर अखाड़े के आचार्य ने उन्हें यह पदवी. दी.