मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राजा पटेरिया को जारी किया नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब

0

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को लेकर एक बड़ा ही आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, अब मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक और निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल करने पर पार्टी नेता राजा पटेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे 3 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है कि उन्हें क्यों नहीं पार्टी से निकाल दिया जाए।

बता दें कि, पन्ना में हुई सभा में पटेरिया ने देश के प्रधानमंत्री के लिए खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद उनके बयान पर देशभर में बवाल मच गया है। उन्होंने सभा में कहा था कि, ‘अगर लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी की हत्या को लेकर भी तत्पर रहो।’

Also Read: भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी के सामने किसान ने निकाली भड़ास, बोला- गहलोत सरकार में कालाबाजारी, बिजली बिल में छूट नहीं

जिसके बाद पटेरिया ने सफाई देते हुए कहा था कि, उनके बयान को घुमा कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने जो ‘हत्या’ शब्द का इस्तेमाल किया था उसका मतलब उनके हिसाब से पीएम मोदी को ‘हराना’ था इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, “ये विद्वेष की पराकाष्ठा है। ये घृणा की अति है। कांग्रेस के अब असली भाव प्रकट हो गए हैं। ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा। कानून यहां अपना काम जरूर करेगा।”

Also Read:  ट्विटर पर ट्रोल हुए अखिलेश यादव, पोस्ट की थी ऐसी फोटो

वहीं, पटेरिया के इस बयान से, अब कांग्रेस बचाव की मुद्रा में आ गई है। इस बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्रीट कर कहा, “मैं देश के प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की और उनके सकुशल रहने की कामना करता हूं।” वहीं, कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी की मानें तो कांग्रेस ऐसे किसी भी हिंसा का कतई भी समर्थन नहीं करती है।

Also Read: ब्राजील के उद्यमियों से मिले बृजेश पाठक, कहा- वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर यूपी, व्यापार की असीम संभावनाएं

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More