शोहदों ने सरेराह खींची युवती की स्कर्ट, CM ने दिए पकड़ने के आदेश
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। जहां एक स्कूटी सवार युवती से कुछ शोहदों ने छेड़खानी की, जिसके चलते उसका स्कूटी से नियंत्रण हट गया और ऐक्सिडेंट हो गया। हालांकि इस घटना में युवती को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। उसने यह पूरा वाकया ट्विटर पर बयां किया, जिसके बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया युवती ने इस पूरी घटना के बारे में ट्विटर और अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ट्विटर पर उनके इस ट्वीट को हजारों रीट्वीट्स मिले हैं।
स्कर्ट खींचते हुए पूछा कि दिखाओ इसके नीचे क्या है?…
युवती ने ट्विटर पर अपने पैर में लगी चोट की तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘दो बाइकसवार लड़कों ने मेरी स्कूटी का पीछा किया और स्कर्ट खींचते हुए पूछा कि दिखाओ इसके नीचे क्या है? मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसी कोशिश में मेरा नियंत्रण खो गया और ये चोटें लगी हैं।’इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट्स में अपने गुस्से का इजहार किया।
Also Read : कपिल सिब्बल: पद से न हटे CJI दीपक मिश्रा तो उनकी कोर्ट में नहीं जाऊंगा
युवती ने लिखा, ‘यह इंदौर की व्यवस्ततम सड़कों में से एक पर हुआ। वहां खड़े किसी भी शख्स ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। वह भाग गए और मैं उनका नंबर भी नहीं देख पाई।’ युवती ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘मैं क्या पहनती हूं यह मेरी पसंद है। स्कर्ट पहनने का मतलब यह नहीं कि कोई ऐसी हरकत करे। क्या होता अगर रात होती और मैं उस सड़क पर अकेली होती। ऐसा कई लड़कियों के साथ होता है, पर वे चुप रहती हैं।
पुलिस के लिए बहुत चुनौती भरा साबित होगा
मगर मैं पुलिस कम्प्लेंट कर रही हूं, पता नहीं वे उन दोनों को ढूंढ पाएंगे या नहीं, पर यह जरूरी है।ये ट्वीट्स वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवती के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ‘यह एक शर्मनाक हरकत है, इनको ढूंढकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। इंदौर कलेक्टर और डीजीपी तुरंत इस मामले में कार्रवाई करें और मुझे इस विषय पर जानकारी दें।’ युवती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि मैं उस जगह गई थी, जहां यह हुआ, लेकिन वहां आसपास मुझे कोई सीसीटीवी नहीं दिखा। ऐसे में आरोपियों को पकड़ पाना पुलिस के लिए बहुत चुनौती भरा साबित होगा।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)