लखनऊ के 386 स्कूलों पर लगा ताला, जानें क्या है पूरा मामला!
बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी स्कूलों को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लखनऊ के 368 स्कूलों पर ताला लगवाया है।
इनमें से अधिकतर नाम ऐसे हैं जिन्होंने जिस जमीन के कागज दिखाकर मान्यता ली वहां वो स्कूल मिला ही नहीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह के मुताबिक अभी कई और स्कूलों पर ताला लग सकता है।
दरअसल राजस्थानी के सभी विद्यालयों को UDISE+ पर डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। निर्देश के बावजूद कई स्कलों ने इस पोर्टल पर अपनी जानकारी नहीं भरी। इसके बाद सरकार ने इन स्कूलों को बंद करने का एक्शन लिया।
बता दें कि इस पोर्टल के डाटा का विश्लेषण कर विभाग अपनी नीतियां बनाता है। अब अगर यह स्कूल चलता मिला तो उस पर प्रति दिन 10 हजार रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।
इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का नुकसान न हो इसके लिए भी बेसिक शिक्षा विभाग ने व्यवस्था की है। जो स्कूल बंद किए गए हैं उन्हें अगर छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं तो उनका आसपास के अन्य स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सिर मुंड़वायें बिना कॉम्पिटिशन नौकरी मिलना संभव नहीं : सीएम योगी
यह भी पढ़ें: स्टिंग ऑपरेशन में फंसे योगी सरकार के तीन मंत्रियों के निजी सचिव
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)