Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जनता और राजनीतिक पार्टियों के सामने आ चुका है. जहां भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में एक बड़ी जीत हासिल कर अपनी सरकार बनाने का दावा कर बैठी है. अफसोस की बात तो ये है कि, अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आप के कई बड़े नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन, कालकाजी सीट से आतिशी ने एक बड़ी जीत दर्ज की है. जी हां, दिल्ली की मुख्यमंत्री औऱ कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी ने अपनी जीत का परचम लहराया है. जहां भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराते हुए आतिशी ने एक बड़ी जीत दर्ज की है.
आतिशी ने कालकाजी सीट पर जमाया कब्जा
बता दें कालकाजी सीट से भाजपा के रमेश बिधूडी और आप की आतिशी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. जहां मतगणना के दौरान आतिशी बिधूडी से काफी पीछे चल रही थी, जिसे लेकर वो काफी मायूस दिखी. मगर वोटों की गिनती पूरी होने पर आतिशी ने 42,530 (बयालीस हज़ार पाँच सौ तीस) वोटों पर जीत हासिल करते हुए कालकाजी सीट पर कब्जा कर बैठी. इस जीत को देखकर आतिशी खुशी से झूम उठी.
जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद भी फेल हुए मनीष सिसोदिया
जानकारी के मुताबिक, भाजपा 48 (अड़तालीस) सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट कर रह गई है. इस करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है. जहां दिल्ली में भाजपा की जीत पर उन्होंने पार्टी को बधाईया देते हुए कहा कि, दिल्ली की जनता का फैसला सलाखों पर. हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए थे.
यह भी पढ़ें: अखिलेश के हाथ से फिसल गया मिल्कीपुर, महफिल लूट ले गई भाजपा
बड़ी बात तो ये है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारने वालों की लिस्ट में सिर्फ केजरीवाल नहीं, बल्कि कई कद्दावर नेताओं को इस चुनाव में करारी शिकस्त मिली है. जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले मनीष सिसोदिया को तक चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने पटपड़गंज के बजाय इस बार जंगपुरा से अपनी किस्मत को आजमाया था.जिसके बाद भी कामयाबी नहीं हासिल हुई.