Los Angeles: अमेरिका के शहर लॉस एंजेलिस में अवैध प्रवासियों पर कार्यवाई के चलते हो रहा विरोध प्रदर्शन अब हिंसक हो गया है. प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया है कि प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है और अब माहौल दंगे जैसे हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के जहां गोले दागे वहीं रबर की गोलियां चलाई.
ट्रंप की इमीग्रेशन पॉलिसी का हो रहा विरोध
बता दें कि यह विरोध ट्रंप के रिपब्लिकन प्रशासन के दूसरे कार्यकाल में इमीग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ था. ट्रंप के इस फैसले और टिप्पणी ने नए विवाद को जन्म दिया है क्योंकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारी मास्क क्यों पहन रहे हैं और क्या वे इसके जरिए अपने आपको छुपाना चाहते हैं. ट्रंप ने प्रदर्शन के दौरान मास्क पर बैन लगाने का आदेश दिया है.
ट्रंप ने दिए नेशनल गार्ड्स तैनात करने के आदेश
गौरतलब है कि प्रदर्शन हिंसक होने जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उग्र प्रदर्शन को कुचलने के लिए नेशनल गार्ड्स के जवानों को तैनात किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉस एंजिल्स काउंटी में कम से कम 2,000 नेशनल गार्ड्स की तैनाती के आदेश दिए हैं. ट्रंप ने घटना के लिए कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजम और लॉस एंजिल्स के मेयर को जिम्मेदार ठहराया है.
Also read : सोनम बेवफा है… UP के गाजीपुर से गिरफ्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति निवास (व्हाइट हाउस) की ओर जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप कैलिफोर्निया में बढ़ती अराजकता से निपटने के लिए कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के जवानों को तैनात कर रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि वहां गर्वनर व मेयर अपना काम नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए संघीय सरकार ने हस्तक्षेप किया है. इस अराजकता को हम उसी तरह कुचल देंगे, जिस तरह इसे कुचला जाना चाहिए.
Also read : उत्तर भारत में भीषण गर्मी, लू का अलर्ट…
प्रदर्शन में यह लोग शामिल
बता दें कि, लॉस एंजिल्स प्रदर्शन में अप्रवासियों, श्रमिक समूहों, छात्रों और नागरिक अधिकार संगठनों का एक व्यापक गठबंधन शामिल है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह 1992 की तरह ही एक और एलए दंगे की शुरुआत जैसा लगता है. प्रदर्शनकारी ने कहा कि सड़कों को जाम कर दिया गया है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे और वकील बंदियों को कानूनी सहायता देने का काम जारी रखेंगे.