कोहनूर हीरे से भी महंगे हैं ये गणेश जी, दाम सुनकर रह जाएंगे दंग

0

वैसे तो भगवान की कोई कीमत नहीं होती है, लेकिन फिर भी जब हम किसी भगवान की मूर्ति खरीदने जाते हैं तो हमें उसका दाम चुकाना पड़ता है। ऐसे ही आज हम आपको बताने जा रहे हैं 600 करोड़ के गणेज जी के बारे में, दाम सुनकर चौंक गए न?  लेकिन यह सच है। आइए जानते हैं, इसके पीछे क्या कहानी है…

आपको बता दें कि गुजरात के सूरत शहर को हीरों का शहर माना जाता है। इसी शहर में है गणेश जी की 600 करोड़ की मूर्ति, जो कि हीरे से बनी है। यह हीरा 182.53 कैरेट का है। अगर आपको कैरेट नहीं समझ आए तो बता दें कि इसका वजन है 36.5 ग्राम। अब आप समझ सकते हैं कि यह मूर्ति कितनी बड़ी होगी।

स्वयं अवतरित हुई है

गणेश जी के आकार की इस मूर्ति को अगर हम बाजार में बेचने जाएं तो मानकर चलिए कि इसकी कीमत आपको 600 करोड़ रुपये तो मिल की जाएगी। इस मूर्ति की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह मूर्ति प्राकृतिक है, इसे बनाया नहीं गया है। इसका मतलब यह स्वयं अवतरित हुई है।

बता दें कि 600 करोड़ के यह गणेश जी गुजराज सूरत के प्रसिद्ध हीरा करोबारी कनुभाई असोदरिया के घर पर है, जोकि पिछले 12 सालों से इस परिवार के आराध्य बने हुए हैं। अब आप ही बताएं कि इतने महंगे भगवान को कैसे कोई छोड़ सकता है। सूरत में रहने वाले कनुभाई सूरत में बैठकर देश और विदेश के कई हिस्सों में डायमंड का व्यापार करते हैं। यह देखकर तो यही लगता है कि भगवान भी सिर्फ अमीरों के घर पधारते हैं।

Also read : 10 साल पहले भेजा था योगी को जेल, अब मिल रही है सजा

कच्चे हीरों के खेल से निकले

कनुभाई के अनुसार 12 साल पहले उन्होंने कच्चे हीरों की एक खेप मंगाई थी, जिसमें ये हीरा निकला। जिसका आकार बिल्कुल गणेश जी की तरह था। परिवार के लोगों ने इस हीरे को घर के पूजन स्थान पर रखकर इसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी। तब से यह मूर्ति वहीं पर स्थापित है।

वैसे तो आस्था की कोई कीमत नहीं होती है, लेकिन आपको बता दें कि कनुभाई से इस मूर्ति को खरीदने के लिए अब तक 600 करोड़ रुपये तक का ऑफर आ चुका है, लेकिन कनुभाई और उनका परिवार इसे बेचने को तैयार नहीं है, क्योंकि वे इस हीरे को अब आराध्य मान चुके हैं।

कानुभाई के पूजा-पाठ में कुछ ही लोग शामिल होते हैं, क्योंकि उन्हें डर रहता है कि कहीं इस मूर्ति को कोई चुरा न ले। हीरा जगत की विश्वव्यापी संस्था ने उन्हें इस बात का प्रमाणपत्र भी दिया है कि इस हीरे के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और यह इसका कुदरती आकार है। कोहिनूर हीरे से भी अधिक कीमत इस गणेश हीरे की है, क्योंकि कोहिनूर का वजन 105 कैरेट है, जबकि इस गणेश हीरे का वजन 182.53 है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More