IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी- 20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. भारत ने पहले ही यह सीरीज अपने नाम कर चुकी है. भारत सीरीज में पहला, दूसरा और चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज जीत चुकी है.
दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला अहम्…
बता दें कि, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाला आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम् है. जहाँ भारतीय टीम आज का मुकाबला जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी वहीं, इंग्लैंड आज का मुकाबला जीतकर सीरीज का अंत करने पर होगी. शुरुआती मैच को छोड़कर इंग्लैंड ने पूरी सीरीज में दमदार खेल दिखाया है.
सीरीज में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन…
बता दें कि, इस सीरीज में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन रहा है. पूरी सीरीज में गेंदबाजों के प्रदर्शन
के चलते भारत ने शान से सीरीज अपने नाम कर ली है. इस सीरीज में वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा का प्रदर्शन शानदार रहा है.
ALSO READ : बसंत स्नान के लिए तैयार महाकुंभ, जानें कैसी है तैयारी…
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी.
ALSO READ : मिल्कीपुर में सीएम योगी की जनसभा, अखिलेश को देंगे मात…
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बीथल, जैमी स्मिथ, आदिल रशीद, साकिब महमूद, ब्रायडन कार्से और जोफ्रा आर्चर.