कोलकाता : विरोध मंच के पास संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, बुलाया गया बम स्क्वॉयड

0

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच के पास गुरूवार को संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. इस बैग के मिलने से प्रदर्शनकारी दहशत में आ गए और मंच छोड़कर दूर खड़े हो गएं. हालांकि, इसके बाद बम स्कवायड को बुलाया गया . अब इस मामले की जांच बम स्कवायड करने वाला है और पता करेगा कि, इस बैग में आखिर है क्या ? वहीं पुलिस फिलहाल यह पता करने का प्रयास कर रही है कि बैग कहां से आया और इसे किसने रखा है ?

बता दें कि आरजी कर अस्पताल और कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के मामले के बाद से यह अस्पताल चर्चा में बना हुआ है. वहीं आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ आर्थिक अनिमित्ताओं की भी जांच की जा रही है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. दूसरी तरफ इस मामले से खफा डॉक्टर लगातार इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

कैसे चर्चा में आया आरजी कर अस्पताल ?

बीती 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव पाया गया था, जो अर्धनग्न अवस्था में था. खून बह रहा था तथा डाक्टर के शरीर पर गहरे जख्म थे. इस घटना को लेकर डॉक्टरों से लेकर आम नागरिकों में फैले आक्रोश के चलते प्रदर्शन शुरू किया गया था. साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए थे. इस मामले के पुलिस ने आरोपी वॉलिंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया था.

Also Read: कर्नाटक में गणेश उत्सव के दौरान बवाल, अब तक हुए इतने हादसे …

आपको बता दें कि उस दिन 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर, तीन अन्य डॉक्टरों के साथ रात भर काम कर रही थीं. इनमें से दो चेस्ट मेडिसिन विभाग में थे और एक ट्रेनी था. अस्पताल के घरेलू कर्मचारियों में से एक और व्यक्ति था. इन सभी डॉक्टरों और कर्मचारी ने उस रात एक साथ खाना खाया था. इसके बाद रात करीब दो बजे महिला डॉक्टर अस्पताल के सेमिनार हॉल में सोने चली गई थीं. वहीं पीछे से इस सेमिनार हॉल में आरोपी संजय रॉय दाखिल हुआ और उसने लेडी डॉक्टर से रेप कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी न तो अस्पताल का कर्मचारी था और न ही किसी मरीज का कोई परिजन था. वह कोलकाता पुलिस में सिविक वालंटियर था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More