Jahnavi Dangeti: एक कहावत है कि, छोटे शहरों की बेटियां जब बड़े सपने देखती हैं, तो वे आसमान को छू सकती हैं. जी हाँ ऐसा है कुछ दिखाया है आंध्रप्रदेश की 23 वर्षीय एक बेटी जाह्नवी डांगेटी ने. एक साधारण परिवार में जन्मी इस बच्ची को टाइटन्स स्पेस मिशन की अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवार के रूप में चुना गया है जो साल 2029 मेंअंतरिक्ष में उड़ान भरेंगी. इस उपलब्धि ने उन लड़कियों को भी प्रेरणा दी है जो वैज्ञानिक क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहती हैं.
कौन हैं जान्हवी डांगेटी?…
जान्हवी डांगेटी का जन्म आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के पलकोल्लू शहर में हुआ. एक साधारण परिवार से आने वाली जान्हवी को बचपन से ही अंतरिक्ष, सितारों और ग्रहों के बारे में जानने की दिलचस्पी थी. उनकी यह रुचि धीरे धीरे जुनून में बदली और फिर मेहनत और लगन के दम पर जान्हवी ने इंटरनेशनल एयर एंड स्पेस प्रोग्राम में भी भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय इंटरनेशनल लेवल पर दिया.
क्या है टाइटन्स स्पेस मिशन?…
टाइटन्स मिशन एक अंतरराष्ट्रीय निजी अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम है, जिसमें विशिष्ट योग्यता रखने वाले युवाओं को अंतरिक्ष यात्रियों के रूप में ट्रेनिंग दी जाती है. इस मिशन का उद्देश्य ही भावी पीढ़ियों को स्पेस टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनाना है. जान्हवी इस मिशन के लिए चुनी गई भारत की पहली महिला उम्मीदवार हैं. यह न केवल उनके और उनकी फैमिली के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है.
2029 में उड़ान भरेगा मिशन…
बता दें कि यह मिशन उड़ान 2029 में भरेगा जिसमें 3 घंटे तक निरंतर शून्य गुरुत्वाकर्षण शामिल है. जाह्नवी के अनुसार, यह वैज्ञानिक अनुसंधान और मानव अंतरिक्ष उड़ान उन्नति के लिए एक अनूठा परिवर्तनकारी वातावरण प्रदान करेगा. मिशन के दौरान, सदस्य पृथ्वी की दो बार परिक्रमा करेंगे और दो सूर्योदय और दो सूर्यास्त देखेंगे. इस मिशन का नेतृत्व नासा के अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और सेवानिवृत्त अमेरिकी सेना के कर्नल विलियम मैकआर्थर जूनियर करेंगे, जो अब टाइटन्स स्पेस के मुख्य अंतरिक्ष यात्री के रूप में कार्य करते हैं.
ASO READ : सीजफायर लागू… अब उल्लंघन न करें, ट्रंप ने की शांति की अपील…
नासा के अंतर्राष्ट्रीय वायु की पहली भारतीय
इतना है नहीं जाह्नवी नासा के अंतर्राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए चुनी गई पहली भारतीय है. पिछले कुछ वर्षों में जाह्नवी को STEM और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए जाना जाता है. उन्होंने शून्य गुरुत्वाकर्षण, उच्च ऊंचाई वाले मिशन, अंतरिक्ष सूट संचालन और ग्रह सिमुलेशन में प्रशिक्षण लिया है. जाह्नवी के लिए, इस मिशन को ऐसे असाधारण सेवा वाले किसी व्यक्ति के नेतृत्व में उड़ाना एक सम्मान की बात है.
ALSO READ : Weather: दिल्ली में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का हाल…
इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी जानकारी…
इंस्टाग्राम अकाउंट पर जान्हवी ने लिखा- “मैं अंतरिक्ष में जा रही हूं! बचपन में मुझे लगता था कि चांद मेरा पीछा कर रहा है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह मुझे यहां ले जा रहा है. आज बचपन का वह आश्चर्य मेरी वास्तविकता का हिस्सा बन गया है. मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद सम्मानित और उत्साहित महसूस हो रहा है कि मुझे आधिकारिक तौर पर टाइटन्स स्पेस – 2025 के उद्घाटन वर्ग के लिए एक अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवार (ASCAN) के रूप में चुना गया है.