जानें महर्षि वात्‍स्‍यायन के बारे में, आजीवन ब्रह्मचारी रहने के बावजूद लिखी कामसूत्र

0

दुनियाभर में मशहूर और सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब कामसूत्र के बारे में सभी लोग जानते हैं. कामसूत्र के लेखक महर्षि वात्स्यायन हैं, इस बात को भी ज्यादातर लोग जानते होंगे. मगर, बहुत ही कम लोगों को जानकारी होगी कि कामसूत्र जैसा ग्रंथ लिखने वाले महर्षि वात्‍स्‍यायन आजीवन ब्रह्मचारी रहे हैं. इस खबर के माध्यम से हम आपको महर्षि वात्‍स्‍यायन के जीवन से जुड़ी जानकारियां देंगे और बताएंगे कि कामसूत्र को लिखने का विचार उन्हें कहां से आया.

Maharishi Vatsyayan Kamasutra
Maharishi Vatsyayan Kamasutra

 

कामसूत्र के लेखक महर्षि वात्‍स्‍यायन जोकि आजीवन ब्रह्मचारी रहे, इसके बावजूद उन्हें सेक्स की प्रगाढ़ समझ थी. इस कला को उन्होंने कई नए और खूबसूरत आयाम दिए. इसी क्रम में उन्होंने कामसूत्र जैसी पुस्तक की रचना की जो सदियों बाद आज भी प्रासंगिक है. महादेव की नगरी काशी (वाराणसी) में काफी वक्त गुज़ारने वाले वात्स्यायन ऋषि को बहुत ज्ञानी माना जाता है. उन्हें वेदों की भी बहुत अच्छी समझ थी.

Maharishi Vatsyayan Kamasutra
Maharishi Vatsyayan Kamasutra

 

महर्षि वात्स्यायन ने पहली बार वैज्ञानिक तौर पर बताया कि आकर्षण का विज्ञान आखिर क्या है. उनका मानना था कि जिस तरह हम जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं की बात करते हैं, उसी तरह हमें सेक्स की भी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए. वात्स्यायन धार्मिक शिक्षाओं से जुड़े हुए थे. बेशक उन्होंने कामसूत्र लिखा लेकिन उनके बारे में कहा जाता है कि वो कभी सेक्स गतिविधियों में संलग्न नहीं रहे.

Maharishi Vatsyayan Kamasutra
Maharishi Vatsyayan Kamasutra

 

लोगों का मानना है कि महर्षि वात्स्यायन ने कामसूत्र, वेश्यालयों में जाकर देखी गई मुद्राओं को नगरवधुओं और वेश्याओं से बात करके लिखा. मशहूर लेखिका वेंडी डोनिगर ने अपनी किताब ‘रिडिमिंग द कामसूत्रा’ में विस्तार से महर्षि वात्सयायन के बारे में भी बताया है. कामसूत्र की असल किताब को जीवन जीने की कला यानि आर्ट ऑफ लिविंग की तरह देखना चाहिए.

Maharishi Vatsyayan Kamasutra
Maharishi Vatsyayan Kamasutra

 

इतिहासकारों के मुताबिक, वात्स्यायन को लगा कि संभोग के विषय पर खुलकर चर्चा होनी चाहिए. इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती. उन्होंने अपने किताब के माध्यम से इस बात को सुनिश्चित करने की कोशिश की कि लोग इस संबंध में बेहतर जानकारी हासिल कर सकें. आज भी दुनियाभर के लोग इस किताब को रेफर करते हैं. हज़ारों साल बाद भी ये प्रासंगिक है.

Maharishi Vatsyayan Kamasutra
Maharishi Vatsyayan Kamasutra

 

महर्षि वात्स्यायन महान दार्शनिक भी थे. उन्होंने न्याय सूत्र नामक किताब भी लिखी. ये किताब आमतौर पर आध्यात्मिक उदारवाद पर थी जो जन्म और जीवन पर आधारित है. ये मोक्ष की भी बात करती है. ये शानदार किताब है, जो ये बताती है कि वात्स्यायन कितनी विलक्षण बुद्धि के थे. हालांकि इस किताब पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई.

 

Also Read: उत्तराखंड: एक हाथ के शिल्पकार ने एक रात में मंदिर किया तैयार, शिवलिंग की पूजा से डरते हैं लोग, चौंकाने वाली है वजह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More