भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। टीम इंडिया के खिलाडियों ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। पहले दिन जोहांसबर्ग के रिजॉर्ट में खिलाडियों ने फुटबाल खेला।

0

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। टीम इंडिया के खिलाडियों ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। पहले दिन जोहांसबर्ग के रिजॉर्ट में खिलाडियों ने फुटबाल खेला। साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा को मुंबई में टीम के नेट सेशन के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि उनकी जगह उपकप्तान कौन बनेगा। लेकिन अब टेस्ट टीम के उपकप्तान का ऐलान हो चुका है।

ये खिलाड़ी बना उपकप्तान:

साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान का ऐलान हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम का उपकप्तान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बनाया गया है। बता दें कि रोहित के बाहर होने के बाद कई खिलाड़ी भारत के उपकप्तान बनने की रेस में थे। लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने केएल राहुल पर भरोसा जताया है।

ये खिलाड़ी भी थे रेस में:

केएल राहुल के अलावा कई खिलाड़ी उपकप्तान बनने के रेस में थे। इस रेस में अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन का भी नाम शामिल था। रविचंद्रन अश्विन के शानदार करिअर को देखते हुए उन्हें उपकप्तान बनाए जाने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

नहीं जीत पाई कभी सीरीज:

बता दें कि 26 दिसंबर से भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है। टीम इंडिया को इस दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। यह दौरा इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ही इकलौता देश है जहां भारतीय टीम (Team India) कभी सीरीज नहीं जीत पाई है।

साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम :

विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पंचाल, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, रिधिमान साहा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, आर अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: जड़ेजा की वजह से पूरी तरह खत्म हुआ इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर, बना था ‘मैन ऑफ द मैच’

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More