Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने आज संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम और और योगी सरकार में मंत्री नन्द गोपाल नंदी मौजूद रहे. संगम में स्नान करने के बाद उन्होंने सनातन परंपरा के अनुसार गंगा आरती की और पूजन-अर्चन किया. इसके बाद वे लेटे हनुमान मंदिर और अक्षय वट के दर्शन करने पहुंचे.
संगम में पक्षियों को खिलाया दाना…
बता दें कि संगम पहुंचे भूटान नरेश ने सीएम योगी के साथ विदेशी पक्षियों को दाना खिलाया और उत्तर प्रदेश के सीएम के साथ फोटो भी खिंचवाई. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.
सीएम योगी ने किया भूटान नरेश का स्वागत
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे, जहां सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. सीएम योगी ने भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ भेंट किया और भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. इस अवसर पर हवाई अड्डे पर कलाकारों ने भूटान नरेश के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी वांग्चुक ने सराहना की.
ALSO READ : टैरिफ वॉर से आग बबूला हुए चीन ने अमेरिका को सिखाया सबक
कल PM मोदी पहुंचेंगे प्रयागराज …
बता दें कि कल प्रधानमंत्री मोदी संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सीएम योगी आज महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा भी लेंगे. सीएम योगी की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. महाकुंभ में देश और विदेश के नामचीन लोग आकर डुबकी लगा रहे हैं.
ALSO READ : उत्तराखंड के बाद इस राज्य में लागू होगा UCC, कमेटी का एलान…
योगी कैबिनेट से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अखिलेश यादव संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल महाकुंभ पहुंचकर संगम में स्नान करेंगे जिसकी सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.