हैप्पी बर्थडे : अक्षय मार्शल आर्ट से लेकर अभिनय में भी ‘खिलाड़ी’

0

खाना बनाने से लेकर मार्शल आर्ट में मास्टर… अभिनय से लेकर कॉमेडी तक में अपने काम से लोहा मनवा चुके ‘खिलाड़ी’ का जन्मदिन है। खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार का एक्शन से लेकर कॉमेडी तक में उनका कोई बराबरी नहीं कर सकता। एक्शन से लेकर सीरियस भूमिकाओं तक के लिए अक्षय आज के दौर में सबसे बड़े कलाकार है।

read more : रहमान पर बायोपिक’ बनाने को तैयार इम्तियाज

पचास साल के हो गये अक्की…

आज अक्षय कुमार पचास साल के हो गये है। खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। एक मशहूर फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ वे निर्माता भी हैं। प्यार से लोग उन्हें अक्की भी कहते हैं। अक्षय कुमार ने फिल्मों में आने से पहले और फिल्मों करियर की शुरुआत में बहुत स्ट्रगल किया है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कुकिंग भी की। अक्षय मार्शल आर्टस में भी मास्टर है।

read more :  मुहिम : कूड़ा बीनने वाले बच्चों को बना रहें ‘डाॅक्टर’

ताइकक्वांडो में ब्लैक बेल्ट

उन्होंने भारत में ताइकक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद थाईलैंड के बैंकॉक में मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई की। अक्षय कुमार अब खिलाड़ी तक ही सीमित नहीं रह गए है। अब तक के अपने करियर में अक्षय ने जिस तरह से अलग-अलग किरदार निभाए हैं, वो काबिले तारीफ है। फिर वो चाहे पुलिस का किरदार हो या कॉमेडी का किरदार। अक्षय की फिल्मों का बजट दूसरे बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों से काफी कम होता है। दूसरे बड़े स्टार्स सौ करोड़ कमाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं, लेकिन अक्षय अपनी फिल्मों को असानी से बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ के पार पहुंचा देते हैं।

read more :  मुहिम : कूड़ा बीनने वाले बच्चों को बना रहें ‘डाॅक्टर’

बॉलीवुड में खिलाड़ी नाम से जाना जाने लगा

यही उनकी खासियत भी है। हाल में आई उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा सुपरहिट होने के साथ-साथ सौ करोड़ क्लब का हिस्सा भी बन चुकी है। अक्षय कुमार ने 1991 में राज सिप्पी की फिल्म सौगंध से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। लेकिन अक्षय का दुर्भाग्य था कि वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही। इसी साल आई अक्षय की दूसरी फिल्म डांसर का भी यही हाल रहा। अक्षय को पहचान मिली 1992 में आई अब्बास मस्तान की फिल्म खिलाड़ी। ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद अक्षय को बॉलीवुड में खिलाड़ी नाम से जाना जाने लगा।

read more : पुनर्जन्म : जब भाई ने बहन से राखी बंधवाने से किया ‘इनकार’…

फिल्म का पोस्टर जो मेरे दिल के बहुत करीब है

इस फिल्म के बाद अक्षय ने खिलाड़ी नाम से कई फिल्में की, जिनमें खिलाड़ियों का खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, खिलाड़ी 420, इंटरनेशनल खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी, खिलाड़ी 786 आदि शामिल हैं।इस मौके पर अक्षय ने अपनी अगली फिल्म गोल्ड का फर्स्ट लुक रिलीज करके अपने फैंस को एक नया तोहफा दिया है।अक्षय ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म गोल्ड का पोस्टर रिलीज किया है। ट्वीट में अक्षय ने लिखा है कि हर रात के बाद सुबह आती है लेकिन आपके प्यार की वजह से मेरी जिंदगी सुनहरी हो गई है! मेरी उम्र गोल्ड में तब्दील हो रही है और इसके साथ ही पेश है मेरी फिल्म का पोस्टर जो मेरे दिल के बहुत करीब है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More