प्रियंका गांधी को केरल HC की नोटिस, कांग्रेस सांसद की मुसीबत बनी BJP

Political News: वायनाड सांसद प्रियंका गांधी को केरल हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. जारी किए गए नोटिस का किस्सा कोई मामूली नहीं बल्कि, वायनाड सीट पर हुई प्रियंका की जीत से जुड़ा है. दरअसल, प्रियंका गांधी को उनके ही वायनाड सीट से टक्कर देने वाली बीजेपी की उम्मीदवार नव्या हरिदास हैं. उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उपचुनाव में जीत हासिल करने के चक्कर में अपनी लाखों की संपत्ति छिपाई. ऐसें उनके वायनाड जीत को अवैध घोषित किया जाए जिसके चलते आज वो वर्तमान समय में वायनाड से सांसद हैं.

BJP's Wayand candidate Navya Haridas challenges Congress MP Priyanka Gandhi's Wayanad Lok Sabha bypolls win: Didn't disclose assets - India Today

उपचुनाव में प्रियंका ने छिपाई अपनी संपत्ति

प्रियंका गांधी ने उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी संपत्ति छिपाई है. इससे ये साफ जाहिर होता है कि उन्होंने गलत तरीके से इस चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं मामले की भनक लगते ही बीजेपी नेता हरिदास द्वारा दायर की गई याचिका पर केरल हाईकोर्ट के जस्टिस के बाबू ने सुनवाई की.BJP's Navya Haridas moves Kerala HC against Priyanka Gandhi's election

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण ने मचाई तबाही, खतरनाक वायरस ने ली फिर जान

सुनवाई के दौरान करेल अदालत ने विचार करते हुए प्रियंका गांधी को नोटिस जारी कर दिया. इस नोटिस को देख कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई है. आपको बता दें कि कोर्ट में दायर की गई याचिका में साफ-साफ बताया गया है कि अपनी संपत्ती छुपाने में माहिर प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की कई अचल संपत्तियों को छुपा लिया गया है.

Kerala High Court issues summons to Priyanka Gandhi on BJP leader's election petition - CNBC TV18

संपत्ति मामले के चक्कर में फंसी प्रियंका गांधी

वहीं, याचिका के अनुसार प्रियंका गांधी ने रिटर्निंग ऑफिसर के सामने अपने द्वारा दायर किए गए हलफनामे में कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा के कई निवेशों और चल संपत्तियों का विवरण छुपाया,जिसकी सुनवाई के लिए अब ये मामला अगस्त 2025 तक पोस्ट किया गया है.

Priyanka Gandhi Net Worth: प्रियंका गांधी और पति Robert Vadra के पास है 88 Cr की संपत्ति, गाड़ी, बंगला, सोना और बहुत कुछ... - The Economic Times Hindi

जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी के संपत्ति मामले ने इस कदर तूल पकड़ा है कि उपचुनाव में प्रियंका की जीत को चुनौती देते हुए उन्होंने ‘मतदान रद्द करने’ की मांग तक की, जिसके बाद उन्होंने केरल हाई कोर्ट का रुख किया था. आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड सीट खाली करने के बाद 13 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव हुआ था जिसके बाद वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी बन बैठी हैं.

Priyanka Gandhi may stake claim from Kerala's Wayanad seat Rahul himself hinted|केरल की वायनाड सीट से प्रियंका गांधी कर सकती दावेदारी, राहुल ने खुद दिए संकेत

जानिए क्या है पूरा मामला

हालांकि, बीजेपी नेता नव्या हरिदास के इस बयानों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की खूब आलोचना की. जहां उसका कहना है कि कुछ लोगों को सस्ता प्रचार करने की आदत होती है और वो आदत भाजपा में कूट-कूटकर भरी है. यही कारण है कि नव्या हरिदास को अब कांग्रेस की जीत में कमियां नजर आने लगी. क्योंकि प्रियंका गांधी वाड्रा ने 4-5 लाख वोटों के अंतर से वायनाड में चुनाव जीता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण ने मचाई तबाही, खतरनाक वायरस ने ली फिर जान

बता दें, वायनाड में 2024 में उपचुनाव हुआ था. इस उपचुनाव में प्रियंका ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी कि (सीपीआई) के सत्यन मोकेरी को हराकर वायनाड लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. फिलहाल, वायनाड कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. ऐसे में वहां से प्रियंका गांधी, बीजेपी की नव्या हरिदास और सत्यन मोकेरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा था जिसमें प्रियंका गांधी ने बाजी मारी थी.

Will Priyanka Gandhi lose her Parliament membership BJP Navya Haridas moves Kerala High Court - प्रियंका गांधी की चली जाएगी संसद सदस्यता? केरल हाई कोर्ट पहुंचा मामला; जानिए इसके पीछे ...