Delhi assembly elections: दिल्ली में आज 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. जहां सभी 70 सीटों के लिए सुबह से ही मतदान जारी है. वोट डालने के लिए दिल्ली की जनता अपने घरों से निकलकर चुनाव बूथों पर लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है. इसके अलावा संवेदनशील बूथों पर पुलिस फोर्स की पैनी नजर बनी हुई है. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शासन-प्रशासन का कहना है कि इस चुनाव में तनिक भी चूक नहीं होनी चाहिए, जिसके चलते सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम भी किए गए हैं.
केजरीवाल बोले- वोट सिर्फ बटन नहीं, बल्कि आपके बच्चों का उज्जवल भविष्य है
प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है।
आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 5, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके लिखा है कि, प्यारे दिल्लीवासियों आज वोट का दिन है. आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, बल्कि ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है.अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है, इसिलए आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है. खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें.
केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना
इसी के साथ ही केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज दिल्ली विधानसभा चुनाव है, जिसमें दिल्ली की जनता को अपनी भागीदारी निभाते हुए वोट डालना है, लेकिन ये वोट बहुत ही सोच समझकर करना होगा, क्योंकि गलत वोट पड़ने से जनता का जीवन खतरे में पड़ जाता है.सबसे बड़ी बात तो ये है कि, जनता का एक वोट उसके लिए बहुत बड़ा महत्व रखता है, इसलिए मैं केजरीवाल आप सभी दिल्ली वासियों से यहीं कहूंगा कि जिसे भी वोट करे बड़ा ही सोच समझकर करें. इसी के आगे केजरीवाल ने ये भी कहा कि, गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।