काटजू ने दिया यूपी के 18 अन्‍य शहरों का नाम बदलने का सुझाव

0

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू  ने इलाहाबाद का नाम बदलने पर सीएम योगी को बधाई देते हुए यूपी (UP) के अन्य शहरों के भी नाम बदलने का सुझाव दिया है। काटजू से अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके एक सूची शेयर की है जिसमें उत्तर प्रदेश (UP)के आगरा, अलीगढ़ समेत 18 जिलों के नाम बदलकर कौन सा नाम रखा जाए, इसका भी सुझाव दिया है।

https://twitter.com/mkatju/status/1051694801081446400

काटजू ने अपने ट्वीट में सीएम योगी को इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने पर बधाई देते हुए कहा है कि इतना ही काफी नहीं है। इन बाबर की औलादों के नाम का खत्मा करने के लिए उत्तर प्रदेश के इन शहरों का नाम भी बदला जाए। रविवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने का ऐलान किया था।

लखनऊ का बदलकर लक्ष्मणपुर

काटजू ने सूची में सबसे पहला नाम अलीगढ़ रखा है, इसका नाम बदलकर अस्वथामानगर करने और आगरा का नाम बदलकर अगस्तयनगर, गाजीपुर का नाम गणेशपुर करने का सुझाव दिया है। इसके अलावा शाहजहांपुर को सुग्रीवपुर, मुजफ्फरनगर को मुरलीमनोहर नगर, आजमगढ़ को अलखनंदापुर और हमीरपुर को हस्तिनापुर करने का सुझाव दिया है। इतना ही नहीं काटजू की इस सूची में लखनऊ का नाम भी शुमार है। काटजू ने यूपी की राजधानी लखनऊ का बदलकर लक्ष्मणपुर करने, बुलंदशहर का नाम बदलकर बजरंगबलिपुर करने का सुझाव दिया है।

फैजाबाद का नाम हो नरेन्द्र मोदी पुर

काटजू ने फैजाबाद के नाम को बदलकर पीएम मोदी के नाम पर नरेन्द्र मोदी पुर करने का सुझाव दिया है। इसके अलावा फतेहपुर का नाम अमितशाह नगर, गाजियाबाद का नाम गजेन्द्रनगर, फिरोजाबाद का नाम द्रोणाचार्यनगर, फर्रुखाबाद का नाम बदलकर अंगदपुर करने का सुझाव दिया है।

गाजियाबाद का नाम घटोत्कचनगर करने, सुल्तानपुर को सरस्वतीनगर, मुरादाबाद को मन की बात नगर और मिर्जापुर का नाम बदलकर मीराबाई नगर करने का भी सुझाव दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More