काशी पत्रकार संघ को मिला सशक्त नेतृत्व अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण मिश्र को मिली शानदार जीत

वाराणसी: सरल स्वभाव और सौम्य व्यवहार के प्रतीक, वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार अरुण मिश्र पत्रकारिता जगत में अपनी धारदार लेखनी के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं. ‘हिंदुस्तान’ में उप मुख्य समाचार संपादक के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने उद्योग, व्यापार और राजनीति जैसे जटिल विषयों पर गहरी पकड़ और विश्लेषण क्षमता का परिचय दिया है. वे वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी को शानदार तरीके से निभाया. क्लब के दो साल के कार्यकाल में काशी पत्रकार संघ को नए कलेवर के रूप में स्थापित करने में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है.

पत्रकारिता के मूल्यों को निष्ठा के साथ जीने वाले अरुण जी के उद्योग, व्यापार और राजनीतिक जगत से गहरे और सशक्त संबंध रहे हैं. बाबा विश्वनाथ के अनन्य भक्त अरुण जी, वाराणसी के विकास हेतु समर्पित ‘वाराणसी विकास समिति’ के संस्थापक सदस्यों में प्रमुख रहे हैं. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस में शुरू कराए गए विकास कार्य को लेकर उन्होंने ‘हिंदुस्तान’ में बदलता बनारस’ नामक “स्तंभ” की शुरुआत की, जो अत्यंत लोकप्रिय हुआ और बनारस के बदलाव की धड़कन बन गया. इस स्तंभ की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने भी इसे एक ब्रांड के रूप में अपनाया.

पत्रकारों की देश की सबसे चर्चित एवं पुरातन संस्था “काशी पत्रकार संघ” के चुनाव में तमाम दिग्गज मठाधीशों की एक न चली और अरुण मिश्र ने सभी कार्पोरेट अखबारों एवं इलेक्ट्रानिक चैनल से जुड़े पत्रकारों को साधकर अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की.

also read : अनंत अंबानी के इस दुख में साथ देकर राधिका ने बताया प्यार का मतलब

नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके सामने खेमे में बटे पत्रकारों को जोड़ने और काशी पत्रकार संघ को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधे पर होगी.उम्मीद है अरुण जी के नेतृत्व में काशी पत्रकार संघ की गौरवशाली परंपरा में बनी रहेगी बल्कि संघ नए ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.