करिश्मा कपूर के Ex पति संजय की मौत, मधुमक्खी से आया हार्ट अटैक!

Bee Sting And Heart Attack: मधुमक्खी किसी की मौत का कारण बन सकती है ये तो सुना था, मगर ये पहली बार सुना है कि हार्ट अटैक की वजह बनेगी. जी हां, आपको भी सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा, पर ये सच है. बता दें, मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर जो करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड थे, इनका 53 साल की उम्र में बीते 12 जून को इंग्लैंड में हार्ट अटैक से निधन हो गया, निधन के पीछे का कारण ये बताया गया कि, पोलो खेलते समय उन्होंने मधुमक्‍खी न‍िगल ली थी. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल भी उठने लगा है कि शायद मधुमक्खी के डंक से हार्ट अटैक आ गया.

मधुमक्खी ने ली Sunjay Kapur की जान? मौत से 3 दिन पहले लिख दिया था - जिंदगी का कोई भरोसा नहीं | Did a bee take Sunjay Kapur life? 3 days before

मधुमक्खी निगलने को लेकर हो रही चर्चा

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर इंग्लैंड में अपने जीवन की अंतिम सांसे ली. उनके निधन से फिल्मी जगत से लेकर पूरा परिवार सदमे में है. यह दुखद घटना उस समय घटी जब संजय अपना फेवरेट गेम पोलो खेल रहे थे. संजय कपूर ना सिर्फ एक सफल कारोबारी थे, बल्कि जबरदस्त पोलो खिलाड़ी भी थे, जिन्होंने अपने हुनर से हजारों लोगों का दिल जीतेने में माहिर रहे. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.

संजय कपूर की मौत मुंह में मधुमक्खी जाने से हुई, जानिए अगर ऐसा हो जाए तो इससे कैसे बचें

यह भी पढ़ें: सांप्रदायिक तनावः एक्शन में CM हिमंत, उपद्रवियों को गोली मारने का दिया आदेश

लेकिन, इसके अलावा मधुमक्खी निगलने को भी लेकर काफी चर्चाए हो रही हैं. जिसके चलते उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. बता दें, संजय कपूर के निधन के समय उनकी पत्नी और पूर्व मॉडल प्रिया सचदेव उनके साथ थीं. हैरानी की बात तो ये है कि, अहमदाबाद में एयर इंडिया क्रैश पर दुख जताते हुए संजय कपूर ने पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था- ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया क्रैश की दुखद खबर. प्रभावित सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. इस कठिन समय में उन्हें मजबूती मिले’. इस पोस्ट के कुछ देर बीता नहीं कि उनका देहांत हो गया.

Karisma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur Died Due To Heart Attack At The Age Of 53 - Amar Ujala Hindi News Live - Sanjay Kapoor Passes Away:करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय

जानें संजय कपूर और करिश्मा का कब हुआ तलाक

जानकारी के मुताबिक, संजय कपूर सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष थे. संजय अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी सुर्खियों में बने रहे. 2003 में उन्होंने करिश्मा कपूर से शादी रचाई थी, लेकिन 2014 में किन्हीं कारणों के चलते दोनों ने एक-दूजे से तलाक ले लिया. इस जोड़े के दो बच्चे हैं—समीरा और कियान. करिश्मा कपूर से तलाक लेने के बाद से संजय ने 2017 में मॉडल और उद्यमी प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी, जिनके साथ उनका एक बेटा, अजारियास कपूर, और प्रिया की पहली शादी से एक बेटी साफिरा चटवाल थी.

Karisma Kapoor Ex-Husband Sunjay Kapur Forced Her To Sleep With His Friends During Their Honeymoon -Hindi Filmibeat