वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम के पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव बुधवार को 62 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है। सचिन ने ट्विटर पर लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो कपिल पाजी। पूर्व वर्ष आपका जीवन खुशियों और स्वास्थ्य से भरपूर हो।”
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे कपिल देव जी। आने वाला समय आपके और आपके परिवार के लिए खुशियों भरा हो। आगामी वर्ष अद्भुत और स्वस्थ वर्ष हो।”
Happy Birthday @therealkapildev 🎂. Wishing you happy times ahead for you and your family. Have a wonderful and a healthy year ahead.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 6, 2021
पूर्व भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह ने कहा, “दिग्गज चैंपियन और महान ऑलराउंडर कपिल देव पाजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपके ऊपर अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कृपा बनी रहे। जल्द ही आपको बहुत अच्छा अनुभव होगा। शुभकामनाएं।”
Wishing a very Happy Birthday to the legendary champion & greatest all-rounder @therealkapildev paaji 🎂 May you continue to be blessed with good health and success. Looking forward to teeing-off with you real soon! Have a wonderful year ahead. Best wishes pic.twitter.com/ma5ovCO8Ea
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 6, 2021
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, “एक ऐसे आदमी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जिन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया। आपको एक धन्य, स्वस्थ और फलदायी वर्ष की शुभकामनाएं।”
Warm birthday wishes to a man who has touched and inspired so many lives with joy. Wishing you a blessed, healthy, fruitful, and eventful year @therealkapildev paaji pic.twitter.com/wyoGWYJZJn
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 6, 2021
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कपिल देव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।
9031 intl. runs 💪
687 intl. wickets ☝️
First player to take 200 ODI wickets 👌
Only player to pick over 400 wickets & score more than 5000 runs in Tests 👊Wishing @therealkapildev – #TeamIndia's greatest all-rounder and 1983 World Cup-winning Captain – a very happy birthday 👏 pic.twitter.com/75lmx0gin2
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021
कपिल देव ने वर्ष 1983 में अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार विश्व कप जिताया था। वह छह वर्षो तक टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
कपिल देव ने 1978 से 1994 तक भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: 61 साल के कपिल देव को आया हार्ट अटैक, सचिन-विराट समेत कई दिग्गजों ने मांगी दुआएं
यह भी पढ़ें: कपिल देव की बायोपिक में नजर आएगे रणवीर सिंह
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)