फिल्म ‘काली’ पोस्टर विवाद: लीना के नये पोस्ट में ‘शिव-पार्वती’ पीते दिखे सिगरेट, BJP ने कांग्रेस और TMC पर साधा निशाना

0

फिल्म ‘काली’ में मां काली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के हाथ में सिगरेट और एलजीबीटीक्यू का झंडा वाले पोस्टर के बाद अब लीना मणिमेकलई के नये ट्वीट के बाद विवाद भड़क रहा है. लीना के नये पोस्ट में भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में कपड़े पहने हुए स्थानीय एक्टर्स को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है.

इस मामले पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और टीएमसी पर लीना का सपोर्ट करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर भी लोग लीना पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

उधर, लीना ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा ‘ये ट्रोल मेरी कलात्मक स्वतंत्रता के पीछे पड़े हुए हैं. अगर मैं इन नासमझ दक्षिणपंथी भीड़ माफिया के डर से अपनी आजादी दे दूंगी, तो मैं सबकी आजादी को दांव पर लगा दूंगी. इसलिए मैं अपनी आजादी का त्याग नहीं करूंगी, चाहे जो हो जाए.’

लीना ने आगे कहा ‘ऐसा लगता है कि पूरा देश, जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बन गया है. मुझे सेंसर करना चाहता है. मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं.’

वहीं, शहजाद पूनावाला ने लीना की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कांग्रेस और टीएमसी पर निशाना साधा है. शहजाद ने लिखा ‘यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह तो जानबूझकर उकसावे का मामला है. हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?’

शहजाद ने आगे लिखा ‘लीना की हिम्मत इसलिए इतनी बढ़ती जा रही है क्योंकि उसको पता है कि लेफ्ट पार्टियाें और कांग्रेस-टीएमसी उनके सपोर्ट में खड़ी है. अभी तक टीएमसी ने महुआ मोइत्रा पर कोई कार्रवाई नहीं की है.’

बता दें निर्देशक लीना मणिमेकलई के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब तक उत्तर प्रदेश, असम, दिल्ली, बंगाल, कानपुर और मध्य प्रदेश में कई पुलिस मामले दर्ज किए गए हैं. लीना मणिमेकलई पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More