Jyoti Malhotra: भारत और पाकिस्तान के बीच चले युद्ध के बाद से पाकिस्तान में दिलचस्पी लेने वालों को भारतीय पुलिस सबक सिखाने में जुटी हुई है. वहीं कुछ दिन पहले पुलिस की हिरासत में आई पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि ज्योति के साथ पुरी की एक और महिला यूट्यूबर शामिल है, जिसका नाम प्रियंका सेनापति है.
वायरल वीडियो ने पुलिस की बढ़ाई टेंशन
वायरल वीडियो को देख एक्शन में आई ओडिशा पुलिस ने यूट्यूबर प्रियंका सेनापति और ज्योति मल्होत्रा के बीच के कनेक्शन को लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. आपको बता दें कि यूट्यूबर प्रियंका ओडिशा के पुरी जिले की रहने वाली है, तो वहीं ज्योति हरियाणा के हिसार जिले की निवासी बताई जा रही है, जिसे पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया हुआ है. वहीं मामले की छानबीन कर रही ओडिशा पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा की दोस्त होने के नाते प्रियंका सेनापति का भी कनेक्शन सीधा पाकिस्तान से पाया गया है. इसी के चलते प्रियंका जांच एजेंसियों की रडार पर आ चुकी हैं.
प्रियंका और ज्योति पर टिकी पुलिस की नजरें
पुलिस जांच में पता चला कि, प्रियंका खासतौर पर ट्रैवल व्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं, जो देशभर की यात्राओं को अपने यूट्यूब चैनल Prii_vlogs और इंस्टाग्राम पर साझा करने का काम करती हैं. इसी के चलते उनके यूट्यूब पर करीब 14,600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर लगभग 20,000 फॉलोअर्स सामने आए हैं. पिछले कुछ समय से प्रियंका और ज्योति एक-दूसरे के संपर्क में आई थीं.
इन दोनों ने एक साथ गुलमर्ग और पहलगाम की यात्रा करने के साथ फरवरी 2025 में केरल में भी देखी गई थी. यहां तक की ज्योति को प्रियंका ने ही पुरी के जगन्नाथ मंदिर की यात्रा तक करवाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली हैं. इसको लेकर पुलिस ने अपनी पैनी नजर इन दोनों यूट्यूबर महिलाओं पर बना रखी है.
प्रियंका सेनापति के पिता ने दी अपनी सफाई
वहीं इस मामले पर प्रियंका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी एक छात्रा है और एक सामान्य व्लॉगर के तौर पर पाकिस्तान गई थी. ज्योति मल्होत्रा से दोस्ती होने के नाते वो उनके घर भी आई थी, लेकिन परिवार को इस बात की जरा भी भनक नहीं लगी थी कि वो एक जासूस है जो पाकिस्तान के लिए काम करती है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने बना लिया है मुझे दूल्हाः ओवैसी
हालांकि, इस बात की पुष्टि बेटी प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ज्योति मेरी केवल एक दोस्त थी और मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई थी. मुझे उस पर लगे आरोपों के बारे में कुछ भी पता नहीं था. अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उसके संपर्क में नहीं आती.’’ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी. राष्ट्र सर्वोपरि है. जय हिंद.’’
जासूस मामले की जांच में जुटी ओडिशा पुलिस
फिलहाल जांच एजेंसियों के रडार पर आई प्रियंका सेनापति के मामले को लेकर ओडिशा पुलिस ने कहा कि अभी तक उनके खिलाफ कोई आपराधिक सबूत सामने नहीं पाए गए हैं. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिशों में लगी हुई है कि प्रियंका की भूमिका सिर्फ एक दोस्त है या फिर सचमुच वह भी पाकिस्तान की जासूस है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)