झांसी : BJP नेता की गुंडई, SP सिटी को कॉलर पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल

jhansi bjp neta

झांसी में एमएलसी चुनाव की गिनती के दौरान भारतीय जनता पार्टी BJP नेता प्रदीप सरावगी की गुंडई सामने आई है। उन्होंने गेट पर ड्यूटी के दौरान SP सिटी विवेक त्रिपाठी को कॉलर पकड़कर उनके साथ मारपीट की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बीजेपी नेता प्रदीप सरावगी एसपी सिटी से अभद्रता कर रहे है। बीजेपी नेता ने एसपी सिटी झांसी को गिरा-गिराकर पीटा है। इस दौरान विधायक रवि शर्मा और राजीव सिंह पारीछ मौजूद थे।

वीडियो-

दरअसल विधायक समर्थकों के साथ बीकेडी कॉलेज जा रहे थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर भाजपा नेता भड़क गए। बीजेपी विधायक और समर्थक सपा उम्मीदवार के जीतने पर बेकाबू हो गए और मतगणना स्थल पर हंगामा करने लगे।

उसके बाद जब एसपी सिटी ने इन सभी लोगों को अंदर जाने से रोका तो सबने एसपी सिटी पर नाराजगी जाहिर की। तब तक बीजेपी नेता प्रदीप सरावगी ने एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी को धक्का मारकर पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: Video: अब बनारस में खाकी को चुनौती, बीजेपी नेता ने दरोगा-सिपाही के साथ की मारपीट

यह भी पढ़ें: CM YOGI सख्त : लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वालों पर लगेगा एनएसए

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)