मिसाइल भेदी नई प्रणाली तैनात करेगा जापान

0

जापान होक्काइडो द्वीप पर मंगलवार को नई मिसाइल भेदी प्रणाली तैनात करेगा। उत्तर कोरिया ने इससे पहले दो मिसाइलों का परीक्षण किया था, जिसने जापान के ऊपर से गुजरी थीं।

read more :  जेडीयू पर शरद का कब्जा…नीतीश को दिखाया बाहर का रास्ता

उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया था

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पेट्रिअट एडवांस्ड कैपेबिलिटी-3(पीएसी-3) इंटरसेप्टर को हाकोदाते शहर में स्थित एक सैन्य ठिकाने पर तैनात करने का फैसला उत्तर कोरिया की ओर से 15 सितंबर को किए गए मध्यम दूरी के मिसाइल परीक्षण के बाद लिया गया है।

यह मिसाइल उत्तरी जापान के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर में गिरा था। इससे पहले 29 अगस्त को भी उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया था, जिसने उत्तरी जापान के ऊपर से उड़ान भरी थी।

read more : आ देखे जरा किसमें कितना है दम….

मिसाइल परीक्षण के संबंध में उत्तर कोरिया की गतिविधियों पर नजर रखे हुए

प्योंगयांग ने अमेरिकी प्रतिबंधों का समर्थन करने के लिए जापान पर परमाणु बम से हमला करने की धमकी दी थी। अधिकारी ने कहा कि जापान एक और मिसाइल परीक्षण के संबंध में उत्तर कोरिया की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

जापान ने पिछले महीने भी पश्चिमी जापान में मिसाइल भेदी प्रणाली तैनात की थी। जापान ने यह निर्णय प्योंगयांग के अमेरिकी द्वीप गुआम में चार मिसाइल दागने की धमकी के बाद लिया था।

कपड़ा निर्यात पर प्रतिबंध सहित नए प्रतिबंध लगा दिए थे

उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को प्योंगयांग की ओर से किया गया मिसाइल परीक्षण, तीन सितंबर को उसके द्वारा किए गए छठे और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण करने के दो सप्ताह से कम समय के अंदर किया गया है।

परमाणु परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्योंगयांग के तेल उत्पाद आयात और कपड़ा निर्यात पर प्रतिबंध सहित नए प्रतिबंध लगा दिए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More