पुलवामा: जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर कैसर कोका समेत एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

0

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार को यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. मारे गए दो आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप आतंकवादी कैसर कोका है, जोकि मसूद अजहर का करीबी है. वहीं, दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अवंतीपोरा इलाके के वांडकपोरा में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी करने और तलाशी अभियान चलाने के बाद शुरू हुई. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंद कर ली है और तलाशी अभियान चलाया गया है.

Kulgam, June 27 (ANI): Security personnel stand guard after an encounter broke o...

पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया ‘आतंकवादी कैसर कोका को मार गिराया गया. दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है. अमेरिका निर्मित एक राइफल (एम-4 कार्बाइन), एक पिस्तौल और सहित अन्य सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.’

सुरक्षाबलों ने बताया ‘कैसर कोका साल 2018 से कश्मीर में सक्रीय था. वह कई आतंकी साजिश में शामिल रह चुका है. उसको मसूद अजहर का करीबी कहा जाता था. कोका के पास से M4 राइफल और पिस्टल मिली है. उसके एक साथी को भी मार गिराया गया है. उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया था. लेकिन उसने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जिसके बाद उसे मारा गया.’

J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, एक का ताल्लुक जैश से

सूत्रो के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि आवंतीपोरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं. इस इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने टीम बनाई और इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया. जब सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे तो आतंकियों की तरफ से फायरिंग होने लगी और मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए. एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि कैसर कोका का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More