योगा के बाद जरूरी है सही खान-पान, नहीं तो गायब हो जाएगी एनर्जी

Yoga Day Food Tips: योगा सेहत में चार चांद लगाने वाली एक्सरसाइज है. योग सिर्फ फिजिकल नहीं बल्कि मन को शांति पहुंचाने का शानदार जरिया है. हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय (International Yoga Day) योगा दिवस मनाया जाता है. दुनिया भर में लाखों लोग इस प्राचीन भारतीय कला का अभ्यास करते हैं, ताकि खुद को स्वस्थ्य और बीमारी के घरों से खुद को बचाया जा सके.

योग करने से पहले और बाद में क्या खाना सही और क्या नहीं? एक्सपर्ट से जानें | Before and after yoga diet tips by expert

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि योगाभ्यास के बाद से खान-पान कैसा होना चाहिए जिससे आपको योगा करने का असली फायदा मिल सके. जी हां, ये बात सच है कि सही औऱ कई प्रोटीन से भरे खान-पान के चलते योगाभ्यास करना बेहद ही फायदेमंद होता है.

जानिए क्यों जरूरी है योगा के बाद खान-पान

अक्सर लोग योगाभ्यास तो हर दिन करते हैं, लेकिन अपनी डाइट पर जरा भी ध्यान नहीं देते. अगर आप भी डेली रूटीन में योग करते हैं तो हेल्दी डाइट भी लेना काफी जरूरी होता है. जिसके लिए हमारा ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.

क्या आप भी करते हैं योगासन? तो यहां जानिए कैसे होनी चाहिए पहले और बाद की डाइट - diet before and after yogasana-mobile

खाली पेट योग करना सबसे अच्छा माना जाता है, खासकर सुबह के समय, लेकिन अगर आप थोड़ी देर बाद योग कर रहे हैं या आपको एनर्जी की जरूरत महसूस हो रही है, तो कुछ हल्की चीजें खा सकते हैं. हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप कमजोरी और एनर्जी की कमी जैसी समस्याओं से खुद को बचा सकते हैं.

International Yoga Day 2022: जानें योग करने से पहले और बाद में किन चीज़ों को नहीं खाना चाहिए! - international yoga day 2022 Foods You Should Eat And Avoid Before and After

योगाभ्यास से पहले जानें क्या खाएं

फल

योग से लगभग 30-45 मिनट पहले एक केला, सेब या पपीता जैसा कोई भी फलों का सेवन कर सकते हैं. इनमें नेचुरल शुगर होती है जो आपको तुरंत एनर्जी देने के साथ ही आसानी से पचाने का भी काम करती है.

क्या हम नाश्ते के बाद योग कर सकते हैं? खाने के बाद योग गाइड

सूखे मेवे
मुट्ठी भर बादाम, अखरोट या किशमिश आपको ऊर्जा और पोषक तत्व प्रदान कर सकते हैं. इन्हें पचाना भी बेहद आसान होता है

Yoga: जाने योग करने का सही तरीका और योग करने से पहले और बाद में क्या खाना चाहिए

दलिया या ओट्स

अगर आप सुबह योग करते हैं और थोड़ी भूख महसूस हो रही है, तो कम मात्रा में दलिया या ओट्स का सेवन कर सकते हैं. इनमें फाइबर होता है जो धीरे-धीरे ऊर्जा बनाने का काम करता है.

ओट्स या दलिया, वजन घटाने के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद, जानिए रोजाना कितनी मात्रा में खाना चाहिए? - India TV Hindi

नारियल पानी

नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है और शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है, खासकर गर्मियों में ही इसका सेवन करना चाहिए.

Health Benefits Of Drinking Coconut Water In Winter Nariyal Pani Peene Ke Fayde In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Coconut Water:सर्दियों में नारियल पानी पीना चाहिए या नहीं? जानिए