ISRO ने PSLV-C38 का किया सफल प्रक्षेपण

0

इसरो आज एक बड़े कदम की ओर बढ़ रहा है। जीएसएलवी एमके-3 के सफलता के बाद आज 31 सैटलाइट लॉन्च किया गया। जिनमें विदेशी नैनो सैटलाइट भी शामिल हैं। यह पीएसएलवी इसरो के लॉन्चिंग पैड श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा। 

पीएसएलवी इसरो के लॉन्चिंग पैड श्रीहरिकोटा हुई लॉन्चिंग

इस क्रम में धरती के अवलोकन के लिए प्रक्षेपित किए जा रहे 712 किलोग्राम वजनी कार्टोसैट-2 श्रृंखला के इस उपग्रह के साथ करीब 243 किलोग्राम वजनी 30 अन्य सह उपग्रहों को भी एक साथ प्रक्षेपित किया गया। इस उपग्रह ने 505 किलोमीटर ध्रुवीय सूर्य स्थैतिक कक्षा (एसएसओ) में पहुंचने के लिये सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर उड़ान शुरू किया। पीएसएलवी-सी38 के साथ भेजे गए इन सभी उपग्रहों का कुल वजन करीब 955 किलोग्राम है।

14 देशों के 29 नैनो उपग्रह भी शामिल

साथ भेजे जा रहे इन उपग्रहों में भारत के अलावा ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, चेज गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन और अमेरिका समेत 14 देशों के 29 नैनो उपग्रह शामिल हैं।

29 अंतरर्राष्ट्रीय उपभोक्ता नैनो उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया

अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि एंट्रिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (एंट्रिक्स), इसरो की व्यावसायिक शाखा और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के बीच व्यावसायिक व्यवस्थाओं के तहत 29 अंतरर्राष्ट्रीय उपभोक्ता नैनो उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More