Isreal-Iran: ईरान ने इजराइल पर किया पलटवार, तेल अवीव में दागी मिसाइल …

Isreal-Iran: ईरान ने मिसाइल अटैक कर इजराइल को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जिसके बाद इजराइल के दो बड़े शहरों में यरूशलम और राजधानी तेल अवीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी. इतना ही नहीं इस दौरान ईरान ने 100 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइलें दागकर इजराइल को धुआं-धुआं कर दिया.13 जून की रात तेल अवीव में खतरनाक मंजर दिखा. यह ईरान के द्वारा इजराइल पर किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला है.

इजराइल को ईरान का करारा जवाब

इजराइल पर ईरानी हमले ईरानी समयानुसार लगभग 1:30 बजे शुरू हुए, जो ऑपरेशन के तीसरे चरण के तहत किया गया है. बता दें कि पहले के चरणों में कई रणनीतिक इज़राइली ठिकानों को निशाना बनाया था. इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इस ऑपरेशन की पुष्टि 24 घंटे से भी कम समय में कर दी थी, जिसे ईरानी अधिकारियों ने राजधानी तेहरान सहित देश पर इज़राइल द्वारा “आक्रामक हत्याओं का सिलसिला करार दिया था.” इतना ही नहीं कहा जा रहा है की इसे जवाब में ईरान ने इजराइल पर 150 मिसाइल दागी.

ALSO READ : Weather: गर्मी निकाल रही दम, जानें कब होगी बारिश…

यरुशलम और तेल अवीव में गिरी मिसाइलें

बता दें की, ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे यरुशलम और तेल अवीव के ऊपर आसमान में विस्फोट हुए. शनिवार सुबह यरुशलम के ऊपर आसमान में सायरन और धमाकों की आवाजें फिर सुनाई दीं जो इस बात का संकेत देती हैं कि ईरान ने फिर से हमला किया है. हमलों के बीच इजराइली सेना ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों में जाने का आग्रह किया है.

ALSO READ : करिश्मा कपूर के Ex पति संजय की मौत, मधुमक्खी से आया हार्ट अटैक!

ईरान की मिसाइलों की बौछार से भड़के बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल की ओर से किए गए हमले के बाद ईरान ने शुक्रवार रात को पलटवार करते हुए 100 से ज्यादा मिसाइलों से तेल अवीव पर हमला किया. ईरान की मिसाइलों की बौछार से वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि ये तो अभी शुरुआत है अभी और तबाही मचाना बाकी है. ऑपरेशन राइजिंग लाइन को तब तक जारी रखा जाएगा, जब तक खतरे को पूरी तरह से नष्ट नहीं कर दिया जाता है.