CA की पढ़ाई छोड़ क्रिकेटर बने ‘IPL सनसनी’ वेंकटेश, बुमराह-बोल्ट जैसे गेंदबाजों का किया बुरा हाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से कई प्रतिभावान खिलाड़ी दिए हैं। इस बीच एक और धाकड़ खिलाड़ी निकल कर सामने आया है, जो अपनी तूफानी बैटिंग से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया।

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से कई प्रतिभावान खिलाड़ी दिए हैं। इस बीच एक और धाकड़ खिलाड़ी निकल कर सामने आया है, जो अपनी तूफानी बैटिंग से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। इस खिलाड़ी को देख कर लगता है कि भारत ने एबी डिविलयर्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज की खोज कर ली है।

तूफानी बैटिंग से हर किसी को बनाया अपना मुरीद:

दरअसल हम बात कर रहें हैं कि मध्य प्रदेश वेंकटेश अय्यर की जो तूफानी बैटिंग से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। भारत के डिविलियर्स बनकर उभरे वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने और राहुल चाहर जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं हैं। वेंकटेश अय्यर मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं और मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

मुंबई के खिलाफ खेली विस्फोटक पारी:

वेंकटेश अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग में जिस तरह वह दुनिया के खूंखार गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ होकर बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे यह लगता है कि आने वाला समय उनका है। वेंकटेश अय्यर मुंबई के खिलाफ ऐसी विस्फोटक पारी खेली जैसे मानो खुद एबी डिविलियर्स बैटिंग कर रहे हों। अय्यर ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 गेंदों पर 53 रन बनाए।

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेब्यू:

Venkatesh Iyer (1)

IPL 2021 के पहला चरण में वेंकटेश अय्यर को खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन जैसे ही कोरोना के बाद युएई में IPL 2021 का दूसरा चरण की शुरुआत हुई, वेंकटेश अय्यर की किस्मत चमक गई। वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 20 सितंबर 2021 को IPL डेब्यू करने का मौका मिला। अय्यर ने अपने पहले ही IPL मैच में एक छक्के और सात चौकों की मदद से 27 गेंद पर 41 रन की नाबाद पारी खेलकर सबको अपने प्रतिभा से वाकिफ करा दिया। पहले मैच में पचासा बनाने से चूके अय्यर ने दूसरे मैच में इसकी भरपाई कर दी। अपनी इस तेज-तर्रार इनिंग्स के जरिए उन्होंने केकेआर को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शुरू से ही विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई:

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अय्यर ने भारत के नंबर-वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, न्यूजीलैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट समेत एडम मिल्ने और राहुल चाहर जैसे गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जो दिखाता है कि यह बल्लेबाज किसी से बिना डरे खेलना जानता है। अय्यर की एक और खास बात है कि वह शुरू से ही विरोधी गेंदबाज पर हावी हो जाते हैं, ऐसे में बॉलर की लय एकदम बिगड़ जाती है, जिसका वह फायदा उठाते हैं। वेंकटेश के करियर का आगाज को प्रॉमिसिंग रहा है, अब देखना होगा कि आगे आने वाले मैचों में वह क्या कमाल करते हैं।

 

यह भी पढ़ें: मोहिंदर अमरनाथ: भारत के पहले विश्वकप के हीरो, दांत टूटा, सिर फूटा, जबड़ा भी हिला, लेकिन नहीं मानी हार

यह भी पढ़ें: जानें हिंदू धर्म के अखाड़ों की कहानी, कैसे बनता है आम आदमी संत और महंत?

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More