IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स को झटका ! इस खिलाड़ी ने किया इंकार…

IPL 2025: IPL 2025 के बचे हुए मैचों में वापसी के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने मना कर दिया है. यह कोई नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाज मिशेल स्टार्क है जिन्होंने भारत और पाक के बीच बढ़ते हुए तनाव और IPL के स्थगन के बाद यह फैसला लिया है. कहा जा रहा है कि अब उन्होंने आईपीएल को छोड़ आगामी होने वाली WTC के चैंपियनशिप में ध्यान लगाने का मन बनाया है. स्टार्क का यह कदम दिल्ली और उनके प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका है.

धर्मशाला से डरे खिलाडी…

बता दें कि, भारत और पाक के बीच युद्ध के चलते हवाई हमले की चेतावनी के कारण धर्मशाला में दिल्ली और पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच को रोकना पड़ा था. इस घटना ने कई विदेशी खिलाडियों को परेशान कर दिया था. स्टार्क की पत्नी ने इस माहौल को डरावना बताया और कहा कि हम लोगों में काफी बेचैनी थी. हम लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. गलत सूचनाओं ने इसे और डरावना बना दिया.

ALSO READ : यह मेरे लिए मेडल…FIR दर्ज होने पर बोले राहुल गांधी

WTC स्टार्क की पहली प्राथमिकता…

कहा जा रहा है कि, स्टार्क के लिए WTC चैंपियनशिप ही पहली प्राथमिकता रही है. स्टार्क का यह फैसला उन्हें WTC की तयारी के लिए पूरा मौका देगी जबकि IPL 2025 का फाइनल 8 को है ऐसे में उन्हें महज केवल 4 दिन का समय मिलेगा. कहा जा रहा है कि स्टार्क ने हमेशा अपनी फिटनेस को प्राथमिकता दी है और IPL में उनका हिस्सा लेना सीमित रहा है. 2014 से अब तक उन्होंने केवल 4 बार हिस्सा लिया है.

ALSO READ : चमत्कारी गुणों से भरपूर है कलौंजी का तेल, त्वचा होती है चमकदार

18 मई को दिल्ली का मुकाबला…

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होगा. इस मुकाबले से पहले, टीम शुक्रवार को एरोसिटी में प्रैक्टिस करेगी. गुजरात टाइटन्स 15 मई की शाम को दिल्ली पहुंची और 16 मई को प्रशिक्षण लेने वाली है. बता दें कि डीसी ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के स्थान पर मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है, जबकि गुजरात टाइटन्स ने जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया है