IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में राजस्थान और पंजाब के बीच भिड़ंत होगी जो कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 03: 30 से खेला जाएगा. जबकि दिन का दूसरा मुकाबला शाम 07:30 से दिल्ली और गुजरात के बीच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जाएगा.
पंजाब और RR के बीच अहम् मुकाबला…
बता दें कि आज का मैच पंजाब के लिए काफी अहम् है क्यूंकि उसे प्ले ऑफ में पहुँचने के लिए बचे हुए तीन मैचों में दो जीतने है.जबकि राजस्थान रॉयल्स पहले से ही IPL 2025 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. राजस्थान ने अब तक कुल 12 मैच खेले कर महज 3 में जीत दर्ज की है. इसे के साथ राजस्थान IPL पॉइंट टेबल में 9वें पायदान पर है.
राजस्थान के लिए यशस्वी शानदार बल्लेबाज…
बता दें कि इस सीजन राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं.उन्होंने 12 मैचों में 473 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 अर्धशतक लगाए. वहीं, दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं. रियान ने 12 मैचों में 377 रन बनाए हैं. महीश तीक्षणा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं. तीक्षणा ने 11 मैचों में 11 विकेट लिए हैं.
ALSO READ : EOS – 9 की असफल लॉन्चिंग, ISRO ने बताया तकनीकी खराबी …
पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह टॉप पर…
वहीँ, अगर पंजाब की बात करें तो युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह शानदार फॉर्म में है. वे टीम के टॉप रन स्कोरर हैं. प्रभसिमरन ने 4 अर्धशतक की मदद से 11 मैचों में 437 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. 11 मैचों में श्रेयस के नाम 405 रन हैं.
ALSO READ : भारत का बड़ा कदम, बांग्लादेश में हाहाकार…
दोनों टीमों की प्लेइंग-12 …
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल और शुभम दुबे.
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वाधेरा, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह तथा हरप्रीत बरार.