IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन हम सब को एक नया आईपीएल चैंपियन मिलेगा जिसमें दावेदार हैं पंजाब और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर. जिन्होंने 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक कभी खिताब नहीं जीता है.
जानें आज के मुकाबले में कौन है भारी…
बता दें कि अब तक IPL के 18 सीजन में दोनों टीमें एक दूसरे के साथ 36 बार भिड़ चुकी है और दोनों के बीच जीत का आंकड़ा बराबर का है. यानी दोनों ने 18-18 मैच जीते हैं. इन मैचों में आरसीबी का औसत स्कोर 160.17 रहा है, जबकि पंजाब किंग्स का औसत स्कोर 158 रहा है. विकेटों के मामले में भी दोनों लगभग बराबरी पर हैं. आरसीबी का औसत 5.83 विकेट प्रति मैच है, जबकि पंजाब का 5.89 विकेट.
इस सीजन जीते एक -एक मैच…
इस सीजन दोनों टीमों ने एक- एक मैच जीता है. 18 अप्रैल के मुकाबले में पंजाब और 20 अप्रैल के मुकाबले में RCB को जीत मिली थी. वहीँ एक बार दोनों टीमों की भिड़ंत प्लेऑफ में हुई जहाँ RCB ने पंजाब को हरा दिया और फाइनल में प्रवेश किया यानि इस सीजन में RCB ने पंजाब को दो बार हराया है.
फाइनल के लिए रिजर्व -डे
इस मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका जताई जा रही है. अगर बारिश फाइनल में दखल देती है, तो खेल के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय निर्धारित है/ अगर बारिश दो घंटों से ज्यादा मैच का समय खराब करती है, तो कम से कम पांच-पांच ओवरों का खेल करवाने की कोशिश होगी.
पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मैच के लिए ‘रिजर्व-डे’ का प्रावधान है. अगर बारिश के चलते 3 जून को मैच शुरू नहीं हो पाता, तो 4 जून को इसे खेला जाएगा.
ALSO READ : दिल्ली में बदला मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट…जानें यूपी का हाल
आज के मैच में मौसम…
पिच के साथ-साथ सभी की नजरें मौसम पर भी होंगी. दूसरे क्वालिफायर के दौरान बारिश ने मैच में खलल डाला था और काफी देर के बाद मैच शुरू हो सका था. हालांकि, एक्यूवेदर के मुताबिक फाइनल मैच वाले दिन अहमदाबाद का मौसम 35 डिग्री के आसपास रहेगा और ये 31 डिग्री तक गिर सकता है. बादल साफ रहने की संभावना है और बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.