पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की बदजुबानी- अपने रिकॉर्ड के लिए खेलते थे भारतीय खिलाड़ी

इंजमाम उल हक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।

0

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि उनके समय में भारत और पाकिस्तान में अंतर यह था कि भारतीय बल्लेबाज अपने लिए रन बनाते थे, जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए खेलते थे।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा के साथ बात करते हुए कहा, ‘जब हम भारत के खिलाफ खेलते थे तब उनकी बल्लेबाजी कागजों पर हमसे ज्यादा मजबूत हुआ करती थी, लेकिन हमारी टीम के बल्लेबाज 30-40 रन भी बनाते थे वो टीम के लिए होते थे लेकिन भारतीय बल्लेबाज अगर 100 भी बनाते थे तो वह अपने लिए खेलते थे।’

उन्होंने कहा, ‘यह दोनों टीमों के बीच अंतर था।’

बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं इंजमाम-

Syed Inzamam-ul-Haq

इंजमाम उल हक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। इंजमाम उल-हक 2003 से 2007 तक पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे थे।

एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ वह स्पिन गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते थे। इंजमाम को 1992 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में लोकप्रियता मिली थी।

यह भी पढ़ें: पूर्व पाक कप्तान ने बांधे सचिन की तारीफों के पुल, कहा- कौन तोड़ता है उनके रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: शुरुआत में रोहित ने इंजमाम की याद दिला दी थी : युवराज

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More