अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, जाने प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल का सफर

International Yoga Day: देश-दुनिया भर में आज 21 जून 2025 को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. योग दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि, योग के सभी लाभों के बारे में लोगों को जागरूक बना सकें. योगा का लाभ फिटनेस से कहीं ज्यादा होता है, योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम के लिए नहीं किया जाता बल्कि, यह आत्म-जागरूकता, मानसिक स्पष्टता, भावनात्मक संतुलन और आध्यात्मिक विकास और शांति के लिए किया जाता है. इस बार के योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखी गई है. आज 2025 में इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने अपने 11 साल पुरे कर लिए हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया देखेगी पीएम मोदी का जलवा और भारत की 'सॉफ्ट पॉवर', यूएन के कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि ...

जानें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद से योग जैसे साधन को भारत की अमूल्य विरासत के रूप में प्रमोट किया और अगले ही साल संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी घोषित कर दिया. हालांकि, योगाभ्यास विश्व भर में कई रूपों में प्रचलित हो चुका है. इसकी लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है. इसकी सार्वभौमिक अपील को स्वीकार करते हुए, 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने संकल्प 69/131 द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना शुरू कर दिया. ऐसे में ये सवाल उठने लगा है कि इस महत्वपूर्ण योग दिवस के साथ अब तक पीएम मोदी का सफर कैसा रहा है.

International Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की कैसे हुई शुरूआत, इस बार क्या है थीम? खास दिन का महत्व और इतिहास

2015 में पीएम मोदी और योग का सफर

21 जून 2025 को देश-दुनिया के लोग आज शनिवार को योगाभ्यास कर अपने सुखी जीवन की तरफ बढ़ रहे हैं. जहां आम जनता से लेकर दिग्गज नेताओं ने इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित योगा समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, योगा बहुत महत्वपूर्ण है, हर किसी को इसे अपने जीवन में लाना चाहिए.

विशाखापट्टनम से लेकर टाइम्स स्क्वायर तक, कुछ इस तरह से मनाया गया योग दिवस, देखें VIDEO | Visakhapatnam to New York, this is how Yoga Day was celebrated - watch the video

यह भी पढ़ें: ईरान पर फिदा हुए डोनाल्ड ट्रंप, बातों-बातों में इजरायल को दी चेतावनी

21 जून 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ (अब कर्तव्य पथ) पर 84 देशों के मेहमानों संग 21 योगासन किए थे. इस इवेंट ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़े थे, इसकी खासियत ये थी कि योगा की सबसे बड़ी और पहली क्लास थी तो दूसरी सबसे ज्यादा देशों के लोगों ने इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था.

International Yoga Day-भारत ने दिया विश्व को साधना से स्वस्थ रहने का संदेश - The CSR Journal

21 जून 2016

2016 के योगा दिवस की बात करें तो इसमें पीएम मोदी ने अपनी सरकार में दूसरा योग दिवस चंडीगढ़ के कैपिटोल कॉम्प्लेक्स में मनाया था, जिसमें 30,000 से ज्यादा लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्साा लिया था. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रीदिंग और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज को भी किया था.

राजपथ से संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर तक... अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कैसे पूरी दुनिया को जोड़ा? देखें 11 सालों का सफर ...

21 जून 2017

2017 के योगा सफर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून 2017 में तीसरे योगाभ्यास का हिस्सा बने, जिसे लखनऊ के रामाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित किया गया था. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इवेंट में शिरकत की थी.

UN में योग दिवस पर न्यू इंडिया की धूम, PM मोदी की मौजूदगी में 180 देशों के प्रतिनिधि करेंगे योगासन - yog diwas 9 years pm modi United nation leadership 180 countries

21 जून 2018

पीएम मोदी ने चौथा योग दिवस उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मनाया था. इस दौरान 50,000 से ज्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ योगाभ्यागस किया था.

International Yoga Day 2022: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की इस बार की क्या है थीम, पीएम मोदी इस बार 21 जून को कहां होंगे

21 जून 2019

2019 में दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने रांची के प्रभात तारा मैदान में 21 जून को योग दिवस मनाया था. जहां 40,000 से ज्यादा लोग पीएम मोदी के साथ योगाभ्यास का हिस्सा बने थे.

International Yoga Day 2018: जानें 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और क्या है इसका इतिहास | Jansatta

21 जून 2020 और 21 जून 2021

कोरोना महामारी के दौरान पूरी दुनिया में लॉकडाउन का सफर चल रहा था. ऐसे में पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम के जरिए देश को संबोधित करते हुए योगा किया था. कोरोना काल में पीएम मोदी ने महामारी से लड़ने के लिए योग की अहमियत से जुड़े योगाभ्यास को लेकर लोगों को जागरूक किया था.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया देखेगी पीएम मोदी का जलवा और भारत की 'सॉफ्ट पॉवर', यूएन के कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि ...

21 जून 2022

2022 में कोरोना काल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कर्नाटक के मैसूर पैलेस में मनाया था. इस योग समारोह का हिस्सा 15,000 लोग बने थे.

Interesting Facts About International Yoga Day - Amar Ujala Hindi News Live - International Yoga Day:जानिए कब और कैसे हुई अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत?

21 जून 2023

2023 का योगा दिवस देशभर के लिए काफी खास रहा, जिसकी थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ या ‘एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य’ रखी गई थी. पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में 135 देशों के लोगों के साथ योग किया था, जिसके बाद इस योग सेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया था.

International Yoga Day 2022 Why We Celebrate International Yoga Day On The 21st Of June Know About The History And Significance Of Yoga Day- International Yoga Day 2022 : 21 जून को

21 जून 2024

पिछले साल पीएम मोदी ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस सेंटर में 24.53 करोड़ लोगों के साथ योग किया था. यह अब तक का सबसे बड़ा योग सेशन था, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था.

आज दुनिया भर में योग लोगों की पहली प्राथमिकता बन चुका है : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले पीएम मोदी | Today yoga has become the first priority of people all over