सिविल एवं भंडार डिपो की टीम बनी विजेता
वाराणसी: बरेका खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 के फाइनल मुकाबले में आज सिविल एवं भंडार डिपो की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लोको-1 को 13 रन से हराकर विजेता बनी.
सिविल एवं भंडार डिपो की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम के शानदार बल्लेबाज मुन्ना यादव (43 रन), सुनित कुमार (28 रन), इमरान खां (24 रन) और अमित कुमार (18 रन) ने उपयोगी योगदान दिया. लोको-1 की गेंदबाजी में अमित सिंह ने 4 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जबकि राजेंद्र यादव, दीपक बिष्ट और राजेंद्र पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोको-1 की टीम ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी. लोको-1 की ओर से मो. राजेंद्र यादव (71 रन) और अमित सिंह (28 रन) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
ALSO READ : MahaKumbh: फिर ध्वस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था, जवानों ने संभाला मोर्चा
सिविल एवं भंडार डिपो के गेंदबाजों ने सधी हुई लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए लोको-1 को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया. जगदीश सोरेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा सुनित कुमार (1 विकेट, 26 रन), नवीन यादव (1 विकेट, 25 रन) और विनय कुमार (1 विकेट, 18 रन) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.
फाइनल मैच में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जगदीश सोरेन को “मैन ऑफ द मैच” के खिताब से नवाजा गया.
ALSO READ : यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में पलटी, दर्जनों यात्री घायल…
इस रोमांचक मुकाबले के अवसर पर एम.पी. सिंह, मुकेश कारीढाल, हरीश सिंह कुरीयाल, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेल भावना का आनंद लिया.
बरेका खेल संघ ने इस सफल आयोजन के लिए सभी टीमों, अधिकारियों और दर्शकों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे रोमांचक खेल आयोजनों के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.